rashtriya news बीएसडब्ल्यू छात्रों ने कोचिंग क्लास स्थान बदलने के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

बीएसडब्ल्यू छात्रों ने कोचिंग क्लास स्थान बदलने के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन

खकनार(किशोर चौहान) - आदिवासी क्षेत्र में खकनार से 3किलोमीटर दूर ग्राम कदरली के शासकीय स्नातक कॉलेज हर रविवार को लगाई जा रही है।विद्यार्थी कोचिंग क्लास की जगह बदलने की मांग कर रहे है।विद्यार्थियों ने नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर को ज्ञापन सौपकर सेंटर बदलने की मांग की। विद्यार्थियों ने बताया कि फिर से खकनार के उत्कृष्ट स्कूल में किया जाना चाहिए। छात्र योगेश जाधव ने बताया कि पहले हमारी क्लासेस उत्कृष्ट स्कूल खकनार में संचालित हो रही थी इस साल से खकनार से 3किलोमीटर दूर कदरली शासकीय महाविद्यालय में सेंटर बना दिया है गया है, रविवार को हमारी क्लासेस का पहला रविवार था यहां पहुचने पर पता चला की  मार्ग बहुत खराब एवं दयनीय है मार्ग में बड़ा नाला भी आता है बरसात के समय बहुत परेशानी आएंगी साथ ही कॉलेज में पर्याप्त सुविधा भी नही है इस कारण सभी छात्रों ने विधायक कास्डेकर को आवेदन देकर बीएसडब्ल्यू क्लासेस का सेंटर बनाने का आग्रह किया है एवं विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने छात्रों को सेंटर बदलने का आश्वासन दिया है।




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.