rashtriya news मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सच सलूजा ने कमलनाथ सरकार के बदलाव का पहला पड़ाव के 6 महीने पूर्ण होने पर प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सच सलूजा ने कमलनाथ सरकार के बदलाव का पहला पड़ाव के 6 महीने पूर्ण होने पर प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से

- बुरहानपुर राजूसिंघ राठौड
-   मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सच सलूजा ने कमलनाथ सरकार के बदलाव का पहला पड़ाव के 6 महीने पूर्ण होने पर प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया  से कमलनाथ सरकार की-योजनाओं को बतलाया 





-प्रदेश प्रवक्ता सच सलूजा ने कमलनाथ सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए मीडिया से रूबरू हुए।
-ओर वर्तमान में कमलनाथ सरकार की बतलाते हुए कहा कि-बेरोजगारों को 4 हजार रुपये बेरोजरी भत्ता दिया जा रहा है





-किसानों के कर्ज माफ किये ।-कई मुद्दों पर मीडिया द्वारा सवाल किए जाने पर-प्रदेश प्रवक्ता गोलमाल जवाब देते हुए बातों को टालते रहे।
-प्रदेश प्रवक्ता सच सलूजा ने कहा कि सिर्फ घोषणाओ के मंहगे प्रचार और उद्घोषणा से बदलाव नही लाया जा सकता, असल बदलाव लाने के लिए आवश्यकता होती है






-योजनाओं के सही क्रियान्वयन की ।-ताकि हितग्राहियों तक उसका समुचित लाभ पहुचे कमलनाथ सरकार ने जनता से किये अपने वचन निभाये है-आमजन के सपनो को पूर्ण करने का प्रयास पूरे मन से किया है






-जमीनी हकीकत माने तो कई किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए और किसानों को बीज खाद भी नही मिल रहे हैं,।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.