ताप्ती एव उतावली के पुलों को बैराज बनाने की मांग पूरी..
ताप्ती एव उतावली के पुलों को बैराज बनाने की मांग पूरी.....
बुरहानपुर म प्र राजूसिंघ राठौडजिले में पानी की समस्या और ताप्ती तथा उतावली के जल स्तर में गिरावट को देखते हुए सारा जिला काफी चिंतित हुआ और मोक्षदायिनी माँ ताप्ती के इतनी बुरी हालत पर काफी शोक भी व्याप्त हुआ ,जिसको देखते हुए आगामी वर्षो में हमारी नदियो के ओर जल स्तर के बुरे हाल ना हो,अतः इस हेतु जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने नगर में आये प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट से मांग की कि ताप्ती एवम उतावली के पुराने पुलों को तत्काल बैराज बनाकर आने वाले समय मे पानी रोका जाए जिससे जहां एक ओर नदियो के जल स्तर पर फर्क नही पड़ेगा वही आसपास के सभी जल स्त्रोत को भी इसका लाभ मिलेगा और पूरे जिले में पानी की समस्या नही होगी।
उक्त मांग को गंभीरता से लेते हुए मंत्री जी ने कलेक्टर को तत्काल बैराज के आदेश दिए।
आने वाले सितम्बर माह से दोनों नदियो के पुलों को बैराज बना कर पानी रोका जाएगा।
श्री रघुवंशी द्वारा इस सराहनीय पहल एव मंत्री श्री सिलावट जी के तत्काल निर्णय को किसानों एवम आम जन ने साधुवाद दिया है।
अजय उदासीन
प्रवक्ता, जिला कांग्रेस कमेटी, बुरहानपुर
कोई टिप्पणी नहीं