A description of my image rashtriya news पेरिस फैशन वीक एवं कान फ़िल्म फेस्टिवल में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में कार्य कर भारत की अल्फिया ने बनाई नई पहचान* - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

पेरिस फैशन वीक एवं कान फ़िल्म फेस्टिवल में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में कार्य कर भारत की अल्फिया ने बनाई नई पहचान*

बुरहानपुर म प्र (राजूसिंघ राठौड)पेरिस फैशन वीक एवं कान फ़िल्म फेस्टिवल में मेकअप  आर्टिस्ट के रूप में कार्य कर भारत की अल्फिया ने बनाई नई पहचान*


भारत के हदय मध्यप्रदेश के छोटे से शहर बुरहानपुर निवासी अख्तर हुसैन शकीर की बेटी जुमाना की बेटी अल्फिया बक्शी ने अपने सपने को पंख देकर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में बनाई अलग पहचान बनाई है अल्फिया बक्शी फिलहाल में अपने परिवार के साथ भोपाल में रहती है। अल्फिया ने बताया कि मेकअप में बहुत ऑप्शन है इस लिए मैने पेरिस को चुना जहा से दुनियाभर के फैशन के दीवाने आते है वह हर साल बड़े बड़े आयोजन भी होते रहते है जिस में काम करके मेने अपने सपनो को साकार करने का प्रयास किया जिसके बाद मुझे हॉलीवुड-बॉलीवुड सहित शो में बतौर मेकअप आर्टिस्ट के काम करने के अवसर आने लगे है। समाज सेवी तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने कहा कि हमारे समाज के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि बुरहानपुर शहर के बोहरा समाज को एक होनहार बच्ची ने विश्व पटल आप अपनी पहचान बनाई।



 बदलते समय के साथ अलग अलग नेटवर्क की मांग बढ़ती जा रही है इस फील्ड में अब कैरियर बनाने में युवा जोर दे रहे हैं प्रोस्थेटिक मेकअप, हॉरर मेकअप ऐसी तकनीक है। जिन्हें खासतौर पर शॉर्ट फिल्म फीचर फिल्म ड्रामा में मेकअप के लिए इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में शहर की मेकअप आर्टिस्ट अल्फिया बक्शी ने  अपनी अलग पहचान बनाई है वो पैरिस ले मेकअप आर्टिस्ट का हॉर्स करने के बाद कहीं फिल्म वर्षों में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम कर चुकी है।


 *इसी फील्ड में करूंगी काम*


अल्फिया बताती है कि पेरिस फैशन वीक और कान फिल्म फेस्टिवल सहित कई फैशन शो में काम किया है जो दुनिया के हर  मेकर आर्टिस्ट का सपना होता है मैंने अपनी इंटर्नशिप के दौरान गुची वोग और रॉबर्ट केवली के साथ काम किया इसी फील्ड में ही काम जारी रखूंगी।


 *परिवार का मिला साथ सपोर्ट*

 अल्फिया बताती है इस फील्ड में आने के लिए मेरे परिवार का बहुत सपोर्ट रहा है क्योंकि बिजनेस और प्रोफेशनल फैमिली बैकग्राउंड से आती हूं लेकिन इसके बावजूद भी सभी ने मेरे निर्णय को माना यही कारण है कि मैं फील्ड में काम कर पाई।



 *फिल्मों के अलावा कई शो काम किया* 

 अलका ने बताया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फिल्म मोतीचूर नाचूंगी मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम किया है साथी ही पैरिस कान फिल्म फेस्टिवल  और पेरिस फैशन वीक में में सभी के द्वारा मेरे कार्य को सराहा गया। में इस फील्ड में और अलग तरह का काम करके अपनी नई पहचान बनाना चाहती हूं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.