A description of my image rashtriya news ताप्ती शुद्धीकरण योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो-पूर्व मंत्री अर्चना दीदी* - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ताप्ती शुद्धीकरण योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो-पूर्व मंत्री अर्चना दीदी*

*ताप्ती शुद्धीकरण योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो-पूर्व मंत्री अर्चना दीदी*




बुरहानपुर(राजूसिंघ राठौड) वर्ष 2001-02 अंतर्गत भारत सरकार के प्रधानमंत्री मा.अटल जी की महत्वकांक्षी योजना राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजनांतर्गत बुरहानपुर की ताप्ती नदी के शुद्धीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ। 2007-08 तक नगर में नागझीरी, गधा नाला, राजघाट एवं पांडारोल नाला पर सम्पवेल और भूमिगत सीवरेज सहित जल-मल मूत्र को मोहम्मदपुरा स्थित खुले आसमान के नीचे सूर्य किरणों से जल-मल शुद्धीकरण का संयंत्र मूर्तरूप लेने लगा। किन्तु 10 एमएलडी के इस टैंक निर्माण हेतु योजना में विलंब के कारण कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा था। इसी दौरान 2007-08 में तत्कालीन नेपानगर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने भारत सरकार को पत्राचार कर 10 एमएलडी के एरोबिक एवं अनएरोबिक प्रोसेस टैंक को 6 एमएलडी का बनाकर पूर्ण करने की स्वीकृति हेतु प्रयास किए गए। फलस्वरूप भारत सरकार ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं म.प्र.शासन को ताप्ती शुद्धीकरण योजना के तहत अवरोधन एवं दिषा परिवर्तन सहित सीवरेज उपचार संयंत्रों को 6 एमएलडी टैंक निर्मित कर योजना को प्रारंभ करने की अनुमति दी। 





वर्ष 2018-19 में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ताप्ती शुद्धीकरण के एरोबिक एवं अनएरोबिक प्रोसेस द्वारा सीवरेज के एकत्रित जल का शुद्धीकरण संयंत्र पूर्ण कर प्रारंभ कर दिया गया। जिसको स्थानीय निकाय नगर निगम बुरहानपुर द्वारा संचालन एवं संधारण किया जाना प्रस्तावित है। तत्संबंध में विगत दिनों पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने जिलाधीश बुरहानपुर को पत्राचार कर इस योजना के संचालन और संधारण को व्यवस्थित कराने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व नगर निगम बुरहानपुर में हस्तांतरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु आग्रह किया। ताकि वर्षाकाल में नगर की गंदगी और जल-मल ताप्ती नदी में प्रवाहित होने से रोका जा सके।






ज्ञात रहे इस कार्य की पूर्णता एवं संचालन अवस्था प्रदान कराने हेतु केन्द्र और राज्य सरकार के स्तर पर श्रीमती अर्चना चिटनिस ने तत्कालीन शिक्षा मंत्री रहते हुए निरंतर प्रयास कर 1 करोड़ रूपए की अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराकर योजना को पूर्णता देने हेतु कार्यवाही की है।





पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने विगत दिनों मोहम्मदपुरा स्थित 6 एमएलडी के पाैंड (टैंक) अंतर्गत नगर के विभिन्न क्षेत्रों नागझीरी, राजघाट, खैराती बाजार, पांडारोल के जल-मल का संग्रहण और प्रवाह का निरीक्षण किया।





इस दौरान श्रीमती चिटनिस के साथ नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर पाटिल, बलराज नावानी, मुकेश शाह, संभाजीराव सगरे, वीरेन्द्र तिवारी, विनोद चौधरी, शिवकुमार पासी सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.