A description of my image rashtriya news बिम्ट्स द्वारा कैरियर मार्गदर्शन सेमीनार एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन, खकनार क्षेत्र के विद्यार्थी-पालकगण हुए सम्मिलित* - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बिम्ट्स द्वारा कैरियर मार्गदर्शन सेमीनार एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन, खकनार क्षेत्र के विद्यार्थी-पालकगण हुए सम्मिलित*

(बुरहानपुर म प्र राजुसिह राठौड)बिम्ट्स द्वारा कैरियर मार्गदर्शन सेमीनार एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन, खकनार क्षेत्र के विद्यार्थी-पालकगण हुए सम्मिलित*



बुरहानपुर। प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस, महाविद्यालय बुरहानपुर द्वारा सोमवार को सुबह 9ः30 बजे, महाविद्यालय में खकनार क्षेत्र के 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन सेमीनार, कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेघावी विद्यार्थियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन भी हुआ, जिसमें 180 से अधिक विद्यार्थी एवं पालकगण सम्मिलित हुए। जिसका उद्देष्य पैरामेडिकल, नर्सिंग, विज्ञान, तकनिकी मैनेजमेन्ट (प्रबंधन), आर्ट तथा कॉमर्स विषय में रोजगार के नए अवसरों से विद्यार्थियों को अवगत कराना है। 



संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि मध्यप्रदेष उच्च शिक्षा विभाग की ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत महाविद्यालयों में प्रवेश के बारे में विस्तृत जानकारी इस सेमीनार के माध्यम से छात्रों एवं अभिभावकों दी गई, जिससे वे सही समय पर सही विषय का चयन कर अपने पसंदीदा महाविद्यालय में प्रवेष ले सके। 



सैय्यद आसिफ अली ने बताया कि इस परामर्ष से विद्यार्थियों को अपनी क्षमतानुसार उचित पाठ्यक्रम चयन करने में मदद मिलेगी तथा विद्यार्थी सेमीनार एवं कार्यषाला के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेषन की प्रक्रिया समझकर अपना प्रवेष सुनिष्चित करा सकते है। संस्था के कॉमर्स एवं मॅनेजमेंट, बायोलॉजी एवं मैथ्स विज्ञान, आर्टस् एवं सोषल साईंस, मेडीकल एवं नर्सिंग विषयों की विषेषज्ञ टीम के सदस्यों डॉ.धीरजकुमार नेगी, डॉ.शीतल पाटीदार, डॉ.कविता पवार, श्री प्रिन्यु थॉमस, डॉ.अनिलकुमार मिश्रा द्वारा क्रमषः विषयों से संबधीत पाठ्य्क्रमों एवं उनसे प्राप्त रोजगार के अवसरों की विस्तृत जानकारी दी गई। सेमीनार में दर्यापुर, सिरपुर, बोदरली, अंबाड़ा, सारोला, डोईफोडि़या, टेम्बी, तुकईथड़, पिपरी, सावली आदि अन्य गांवों से विद्यार्थी उपस्थित रहे। कक्षा 12वीं में 80 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया तथा लकी-ड्रा के माध्यम से 5 विद्यार्थियों को चुना गया और उन्हें पुरस्कृत किया गया।

संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अमित मिश्रा, प्रषासनिक अधिकारी विषाल गोजरे ने विद्यार्थियों को सेमीनार में सम्मिलित होने के लिए बधाई प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सेमीनार में महाविद्यालय के अजय ढालवानी, मनिन्दर सिंग, हेमलाल सोलंकी, जयप्रकाष पाटील, हर्षल महाजन, मुकेष पाटील, अमोल काले एवं समस्त स्टॉफ मौजूद रहै ।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.