मध्य रेल भुसावल मंडल के खंडवा स्टेशन पर फोट्रेस टिकिट चेकिंग
खंडवा (राजुसिह राठौड)मध्य रेल भुसावल मंडल के खंडवा स्टेशन पर फोट्रेस टिकिट चेकिंग
मध्य रेल भुसावल मंडल ने बिना टिकिट / अनुचित टिकिट पर यात्रा को रोकने हेतु भुसावल मंडल के खंडवा स्टेशन पर आज दिनांक 29.05.2019 को फोर्ट्रेस चेक का आयोजन किया l
यह फोर्ट्रेस टिकिट चेकिंग मध्य मध्य रेल भुसावल वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबधंक श्री आर के शर्मा मार्गदर्शन में किया गया l इस फोर्ट्रेस चेकिंग में कुल 28 टिकिट जाँच दल और 02 रेलवे सुरक्षा बल के साथ 525 यात्री अनियमित यात्रा करते पाए गए l इस यात्रियों से कुल रुपये 323260/- की राशी जुर्माने के रूप में वसूल की गई l इस मोहिम में बिना टिकिट येर करनेवाले केसेस 99 इसमें 81960 /- का दंड ,अनियमित यात्रा करनेवाले केसेस 426 इसमें 241300/- का दंड वसूल किया गया l इस मोहिम में, ,एन पी पवार,वी एस परिहार, वी बी गौतम, अजय खोसला , ए के सिंह ,ए के गुप्ता , एस वी त्रिवेदी , दीपक शर्मा , जे के शर्मा , राजीव वर्मा , वि एस पाटिल , ए के सोनी , आर के गुप्ता , पी के चतुवेदी , ऐ एम् खान , शैख़ इमरान सभी टिकिट जाँच कर्मचारी उपस्तिथ थे l मध्य रेल भुसावल मंडल सभी यात्रियों से अनिरोध करते है की वे उचित टिकिट पर यात्रा करे l
कोई टिप्पणी नहीं