रैली में कीचड़ भरे रास्ते से गुजरे विद्यार्थी,90प्रतिशत स्कूल पंहुचे विद्यार्थी
सहायक अध्यापक संजय राठौड़ ने बताया जगह-जगह लोगों को इकट्ठा करके शिक्षा के महत्व को बताया गया। शासन के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओ की जानकारी दी।सभी बच्चों का स्वागत फूलों एवं मिठाई खिलाकर किया गया। पहले दिन विशेष भोजन खीरपुरी सब्जी दी गई। सभी विद्यार्थी को किताबें भी वितरण की गई।प्रधानपाठिका नीलिमा पाटिल ने बताया कि प्रवेशोत्सव के दौरान छात्रों के अंदर प्रवेशोत्सव को लेकर सभी शिक्षक 8दिन तक घर घर संपर्क कर रहे थे।
प्रवेशोत्सव के दौरान मनीषा मेहरा,जया सावले, संजय राठौड़ ,आनंद तिवारी सहित समस्त स्कूल परिवार मौजूद था।
कोई टिप्पणी नहीं