अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल,
एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ग्रामीणों को बदबू वह शंका होने पर ग्रामीणों द्वारा खकनार थाने में सूचना की गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव सुक्ना नदी स्थित ग्राम सावली में लाश पडीं पड़ी हुई है खकनार पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए तुरंत घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन व अधिकारी का अमला पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया मृतक की पहचान मैं यह सामने आया कि संतोष पिता प्रकाश इंगले उम्र 28 वर्ष मृतक के परिजनों द्वारा 3 दिन पहले खकनार थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की गई थी कि शनिवार रात 11:00 बजे से संतोष गायब था परिवार को यह शंका है कि संतोष की किसी ने हत्या कर दी है सोमवार को नदी में ढूंढने पर मृतक के भाई को सुखी नदी में खरवे में व रेत में मृतक के दो हाथ दिखाई दिए मृतक के परिवार जनों ने उनके घर के पास रहने वाले व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है क्योंकि उसी दिन मृतक व पड़ोसी से कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था फिलहाल खकनार पुलिस द्वारा मृतक की पहचान कर ली है शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है श्रीलाल खकनार पुलिस जांच में जुटी है खकनार से रमेश इंगले की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं