झिरी सरपंच राजू चारण ने तत्काल लोगो की समस्या का,,,,
बुरहानपुर। ग्राम पंचायत झिरी में ग्राम वासियों के आधार कार्ड लिंक नहीं होने के कारण 50 परिवार से अधिक ग्रामीण जनों को उचित मूल्य की दुकान से अनाज नहीं मिल मिल रहा था। समस्या 15 दिवस से जस की तस थी। वहीं 20 से अधिक स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय बनाए हितग्राहियों की राशि उनके खाते में नहीं डाली गई। ग्राम वासी समस्या से संबंधित शिकायत लेकर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि राजू चारण के पास पहुंचे और उन्होंने अपनी समस्या से सरपंच प्रतिनिधि को
अवगत कराया। ग्राम वासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरपंच प्रतिनिधि राजू ने तत्काल उचित मूल्य की दुकान के संबंधित जिम्मेदारों से बात करके समस्या तत्काल सुलझाने को कहा। उन्होंने उचित मूल्य की दुकान के संचालक को कहां की जब तक आधार लिंक नहीं होता तब तक समग्र आईडी के आधार पर अनाज दिया जाए। राजू ने उक्त समस्या से उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया। जिसमें अधिकारियों ने उन्हें कहां की आधार लिंक नहीं होता तब तक समग्र आईडी के आधार पर अनाज दे सकते हैं। राजू चारण की उपस्थिति में समस्या का निराकरण करते हुए सभी लोगों को अनाज दिया गया। वहीं दूसरी समस्या से 20 दिन से जूझ रहे है ग्राम वासियों को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 20 दिन से अधिक समय से उनके खातों में शौचालयों का रुपया नहीं आने के कारण कई लोग परेशान थे। उन्होंने भी प्रतिनिधि राजू चारण से भेंट कर समस्या को हल कराने को कहा। प्रतिनिधि राजू ने जिला जनपद पंचायत के संबंधित अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया वहां से आश्वासन मिला कि 4 दिवस में सभी हितग्राहियों के खातों में रुपया डाला जाएगा। हितग्राहियों में अशोक चारण, भायान कन्हैया चारण, मोजू चारण, रोहित, राहुल बामलीया, सूरज बोरला, जगदीश चौहान, राजू सिंग, सहित अन्य शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं