गुड़ी पड़वा एवं भगवान श्री झुलेलाल जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित हुई पूर्व मंत्री अर्चना दीदी
बुरहानपुर (चीफ एडिटर राजू राठौड)गुड़ी पड़वा एवं भगवान श्री झुलेलाल जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित हुई पूर्व मंत्री अर्चना दीदी
बुरहानपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने चैत्र नवरात्रि गुड़ी पड़वा और चैती चाँद पर्व के पावन पर्व पर नगरवासियों एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सबके मंगल की कामना की है। श्रीमती चिटनिस ने शनिवार को बुरहानपुर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुई।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी पड़वा, चेट्रीचंद, नवरेह और साजिबु चेरोबा के शुभ अवसर पर, सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह अवसर हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाने वाला हो। श्रीमती चिटनिस ने कहा है कि भारत पर्वों का देश है तथा हमारी महान भारतीय संस्कृति में विक्रम संवत और चैत्र नवरात्रि का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि गुड़ी पड़वा पर्व से ही नव वर्ष का आरंभ होता है। गुड़ी का अर्थ विजय पताका होता है। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा चैत्र नवरात्रि शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना का नौ दिनों तक चलने वाला महापर्व है। उन्होंने मां दुर्गा से जनता के जीवन में सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद की कामना की है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने भगवान श्री झुलेलाल जन्मोत्सव (चेट्रीचंड्र उत्सव) पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित हुई। इस अवसर पर श्रीमती चिटनिस ने भगवान श्री झुलेलाल के दर्षन कर समाजजनों के बीच अपने विचार रखें। श्रीमती चिटनिस ने कहा ने चेट्रीचंद पर्व की बधाई देते हुए कहा है कि जल-ज्योति, वरूणावतार, झूलेलाल सिंधी समाज के इष्ट देव है।
भगवान झूलेलालजी के अवतरण को समाज चैती चांद के रूप में मनाता है। उन्होंने कहा कि भगवान झूलेलाल ने समाज के सभी वर्गों को एक कड़ी में जोड़े रखने के लिए महान कार्य किए हैं। उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं