ग्राम नावरा तथा जिले कि अन्य वृहत्ताकार सहकारी सोसायटी के प्रबंधकों तथा काग्रेंसी नेताओं द्वारा किसानों तथा मतदाताओं को लुभाने के लिए
बुरहानपुर (राजू राठौड)भारतीय जनता पार्टी जिला बुरहानपुर द्वारा आज जिला कलेक्टर को आदर्श आचार संहिता के उलंघन कि शिकायत कि गई।
ग्राम नावरा तथा जिले कि अन्य वृहत्ताकार सहकारी सोसायटी के प्रबंधकों तथा काग्रेंसी नेताओं द्वारा किसानों तथा मतदाताओं को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री किसान ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र तथा नो डयूज प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे है। जो कि आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए तथा नियमानुसार कार्यवाही करे। इस आशय की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय से कि गई।
पूर्व विधायक श्री रामदास जी शिवहरे, फेडरेशन अध्यक्ष एवं लोकसभा सह संयोजक श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल, जिला महामंत्री श्री मनोज जी लधवे,श्री जयंतीलाल जी नवलखे,श्री दिनकरराव जी पाटिल श्री आदित्य जी प्रजापति आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं