बुरहानपुर जिले के ग्राम चापोरा के अप्पाजी नगर मे एकदंत विद्या मंदिर द्वारा तृतीय स्नेह सम्मलेन वार्षिकोउत्सव सम्पन्न हुआ
एकदंत विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव संपन्न
बुरहानपुर{राजू राठौड चीफ एडिटर} जिले के ग्राम चापोरा के अप्पाजी नगर मे एकदंत विद्या मंदिर द्वारा तृतीय स्नेह सम्मलेन (वार्षिकोत्सव) शुक्रवार शाम 7 बजे से वार्षिकोउत्सव सम्पन्न हुआ । जिसमे पूर्व शिक्षा एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री किशोर राजाराम पाटिल द्वारा की गयी। समारोह की शुरुवात दीप प्रज्वलन से हुयी।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे छात्र छात्राओ द्वारा अपने अंदर की कला का हुनर बताते हुए मनमोहक नृत्य एवं
नाटिकाएं प्रस्तुत की गयी जिसमे छात्र छात्राओ ने नाटीकाओ मे बताया की जल संवर्धन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कूल चले हम, रोजाना स्कूल जाना चाहीएं इसी प्रकार अगला युद्ध पानी के लिए बताते हुए छात्र छात्राओ ने नाटीका मे बताया की एक एक बुंद पानी बचाना चाहीए एवं अपने घर आंगन मे पेड पौधा लगाना चाहीए आदि विषयों पर स्क्रीन पर वीडियो दिखाये गए। जिसे देखकर श्रोता अभिभूत हुए। श्रीमती चिटनीस ने अपने उद्भोदन में विद्यालय की कार्यशैली को मुक्तकंठ से सराहा इस एकदंत विद्यालय मे छात्र छात्राओ को शिक्षा के साथ संस्कार प्रदान कीए जाते है जिसके कारण विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया जिसमे बेस्ट ऑफ़ द बेस्ट एडमिनिस्ट्रेटर का अवार्ड कु. योगीता सोनवने को दिया गया। और बेस्ट ऑफ़ द बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड कु. पूजा देशमुख को दिया गया। श्रीमती चिटनीस ने अपने उद्भोदन में कहा कि हम 1000 फिट तक पानी पी गए। मगर जमीन में कितना पानी डाल रहे है?
पानी बचाओ का शंखनाद करते हुए उन्होंने जनमानस को अपने जलस्रोतों को पुनर्जीवित करने का आग्रह किया। श्री किशोरभाई पाटिल ने बच्चो के संस्कारों को इंगित करते हुए कहा कि आज छोटे छोटे बच्चो के हाथ में माता पिता मोबाइल दे रहे है जिससे उनके दिमाग भ्रमित हो रहे है। वे उससे अच्छा कम और ख़राब ज्यादा ग्रहन कर रहे है। एक निश्चित उम्र के पश्चात ही उनके हाथ में मोबाइल देना चाहिए। विद्यालय के रैंक होल्डर्स मास्टर ऑफ़ सेरेमनी में प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में चापोरा सहित अनेकों गांव से ग्रामीण हजारों की संख्या में उपस्थित रहे। विद्यालय के संचालक श्री प्रमोद गावंडे ने कहा की यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के सर्वांगीण विकास का एक हिस्सा है जो cbse पाठ्यक्रम में आता है। हम अपने नए विद्यालय का निर्माण जल्द ही निकट भविष्य में करने जा रहे है। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन श्री दिलीप मोरे सर ने कीया और कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए पूजा देशमूख ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त कीया
कोई टिप्पणी नहीं