A description of my image rashtriya news एतिहासिक जिला पर्यटन नगरी बुरहानपुर की धरा पर चौक बाज़ार शनि मंदिर रोड पर लायन्स क्लब - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

एतिहासिक जिला पर्यटन नगरी बुरहानपुर की धरा पर चौक बाज़ार शनि मंदिर रोड पर लायन्स क्लब

बुरहानपुर नि.प्र.-{राजू राठौड चीफ एडिटर} एतिहासिक जिला पर्यटन नगरी बुरहानपुर की धरा पर चौक बाज़ार शनि मंदिर रोड स्थित 



शासकीय कन्या चौक उ. मा विद्यालय बुरहानपुर में रोटरी क्लब बुरहानपुर के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता , लायनेस क्लब बुरहानपुर की अध्यक्ष मालती भावसार , जायंट्स ग्रुप एवं जनजाग्रति संस्था अध्यक्ष महेंद्र जैन , स्कूल प्राचार्या मनोरमा प्रजापति ,रोटरी क्लब सचिव  प्रियल जैन , लायनेस रीजनल कॉर्डिनेटर इन्द्रजीत कौर बिंद्रा की उपस्थिति में रोटरी क्लब बुरहानपुर द्वारा स्कूल को प्रद्दत सेनिटरी पैड मशीन एवं लायनेस क्लब बुरहानपुर द्वारा शिक्षा के स्तर को उचा उठाने के लिए स्मार्ट क्लास हेतु एल ई डी भेंट अवसर पर सभी 



महानुभाव उपस्थित थे l कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की चित्रछाया पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर अतिथियों द्वारा प्रारंभ किया गया l उपस्थित तीनो संस्थाओ के आगंतुको का स्वागत व् सम्मान स्कूल परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया l 




                  रोटरी क्लब व् लायनेस क्लब द्वारा प्रद्दत सेनिटरी पैड मशीन एवं एल ई डी टी व्ही भेंट अवसर को संबोधित करते हुए इस स्कूल संस्था को गोद लिए सामाजिक संस्था जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर एवं जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर के अध्यक्ष महेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा की बड़े हर्ष का विषय है की बुरहानपुर नगर में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत रोटरी क्लब एवं लायनेस क्लब द्वारा प्रद्दत हमारी स्कूल को एल ई डी टिव्ही एवं सेनिटरी पैड मशीन भेंट की गई है इस हेतु निसंदेह दोनों संस्थाए बधाई की पात्र है l 



                     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब बुरहानपुर के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता ने कहा की हमारे क्लब की और से सेनिटरी पैड मशीन इस लिए भेंट की जा रही है की आने वाली इस देश की युवा पीढ़ी देश की बेटिया स्वच्छ और स्वथ्य होकर देश के विकास में सहभागी बने l लायनेस क्लब की अध्यक्ष मालती भावसार ने कहा की अगर दृढ़ निश्चय और संकल्प कोई धारण कर ले तो वह बात अवश्य रूप से पूरी होती है l इस बात को लायनेस क्लब बुरहानपुर ने चरितार्थ करते हुए कहा की आज हमने इस स्कूल को स्मार्ट क्लास के अंतर्गत इस संस्था को एल ई डी टिव्ही भेंट किया है जिससे की बच्चो का शिक्षा का स्तर और उचा उठ सके l उपरोक्त दोनों संस्थाओ के अध्यक्ष ने कहा की जनहित से सबंधित कोई भी कार्य हो तो हमे स्कूल हमेशा याद रखे l उपरोक्त अवसर पर सेनिटरी पैड मशीन की प्रोजेक्ट चेयरमेन आस्था राय ,रोटरी सचिव प्रियल जैन ,लायनेस क्लब की वरिष्ठ सदस्या शमीम आजाद ने भी संबोधित कर बच्चो को समझाने का प्रयास किया l 



           शासकीय कन्या उ . मा . विद्यालय चौक बाज़ार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर उपस्थित उपरोक्त तीनो संस्थाओ के सम्मानीय सदस्य सर्व श्री मंसूर सेवक , डॉ. फोजिया सोडावाला , मो, मर्चेंट , अशोक अग्रवाल , आशा दलाल ,प्रफुल मुंशी , रफत आसिफ खान , संदीप साकलकर , सरोज ठाकुर , मीनाक्षी महाजन , मनोरमा शर्मा , मेघा भिड़े , लोकेश सत्यविजय , कविता मोरे , सुभाष मोरे के साथ साथ स्कूल संस्था के शिक्षक शिक्षिकाए व् बड़ी संख्या में छात्राए व् गणमान्य भी उपस्थित थे l उक्त अवसर पर लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता अपने मतदान का प्रयोग अवश्य रूप से करे इस बात की शपथ तीनो संस्थाओ के सदस्यों एवं शासकीय कन्या शाला चौक बाज़ार परिवार द्वारा मतदान अवश्य करे इस हेतु उपस्थित जन समुदाय को शपथ दिलाई गई l 



            कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक प्रवीण देवकर ने किया एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक सुरेश पवार द्वारा किया गया l उपरोक्त जानकारी कन्या स्कूल की प्राचार्या श्रीमती मनोरमा प्रजापति द्वारा दी गई l   

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.