नेपानगर पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों से शराब जप्त
के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना नेपानगर पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों से शराब जप्त की गई भातखेड़ा रोड से
विनोद पिता रमेश पाटील 42 वर्ष निवासी पांधार एरिया व छोटू पिता राकेश उम्र 30 वर्ष निवासी फोकट पूरा को मोटरसाइकिल से 4 पेटी जिसमें दो देसी शराब 2 पेटी पावर बियर की कीमती करीब ₹9000 वह
मोटरसाइकिल जप्त कार्रवाई की गई मां भवानी नगर के पास से मुनाफ पिता दगड़ु 42 वर्ष निवासी 7 नंबर गेट नेपानगर दिलीप पिता सुखलाल उम्र 40 साल निवासी 7 नंबर गेट से एक पेटी देसी शराब जप्त मोटरसाइकिल सहित जप्त की गई अबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है कार्रवाई में
कोई टिप्पणी नहीं