भाजपा लोकसभा उम्मीदवार नंदकुमारसिंह चौहान के महिलाओं को लेकर विवादित बोल जिसे सुनकर,,
नन्दकुमारसिंह चौहान ने एक बार फिर विवादित बयान देकर चोंका दिया है। खण्डवा लोकसभा में आज नन्दकुमार सिंह चौहान ने नामांकन भरा उसके बाद चौहान ने कांग्रेस के राष्ठीय आध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी का आज विडियो वायरल हुआ जिसमे यूपी की महिलाओं को लेकर बयान दिया जिसका वीडियो मैने देखा है जो कहते है यूपी की महिलाए सप्ताह में एक बच्चा पैदा करती है वही साल में 52 बच्चे पैदा करती होगी। यह बात नन्दकुमार सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही वही ये भी कह गये नंदू भैया की महा जादूगर तो श्री श्री एक हजार आठ बार राहुल गाँधी है जो कहते है महिला हफ्ते में एक बच्चा देती तो साल में 52 बच्चे देती होगी।
कोई टिप्पणी नहीं