अब स्कूलों में नहीं चलेगी पालको की दबंगई।
अब स्कूलों में नहीं चलेगी पालको की दबंगई।
बुरहानपुर (राजू राठौड चीफ एडिटर)प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन बुरहानपुर द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला कलेक्टर उमेश कुमार सिंह को दिया गया । जिसमें नियमित विद्यार्थियों द्वारा स्कूल की फीस आरटीई अधिनियम के अंतर्गत फीस प्रतिपूर्ति की राशि समय पर ना मिलने साथ ही पालको के दबंगई पुर्ण व्यवहार को लेकर सभी स्कूल के संचालक व प्राचार्य द्वारा कलेक्टर उमेश कुमार सिंह को अवगत करवाया गया और इसके निराकरण के लिए उचित कार्यवाही की मांग की गई।
मंगलवार की दोपहर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन बुरहानपुर के द्वारा बुरहानपुर कलेक्टर दीपक सिंह उमेश कुमार सिंह को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम का एक ज्ञापन दिया गया जिसमें गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय शालाओं द्वारा आर टी ई अधिनियम के अंतर्गत नियमों व फीस अधिनियम के विरोध विषय का उल्लेख किया गया ।प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया कि नियमित विद्यार्थी समय पर अपना वार्षिक स्कूल शुल्क जमा नहीं कर पाते परीक्षा के समय तक फीस ना आने की दशा में स्कूल संस्था द्वारा बार बार पालको को सूचना भी प्रेषित की जाती है ऐसे में जब प्राइवेट स्कूल द्वारा बार बार फीस मांगी जाती है तब पालको के द्वारा सीएम हेल्पलाइन और कलेक्टर कार्यालय जाने जैसी धमकी और अन्य तरीकों से स्कूल व संस्था को डराया धमका जाता है ऐसे में सरकार द्वारा जिन बच्चों की फीस बकाया है और उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी जाती है ऐसे में पालको के हौसले और बुलंद हो गए हैं जिससे प्राइवेट स्कूलों को 20 से 30 प्रतिशत तक बकाया फीस की कठिनाई का सामना करना पड़ता है वहीं आरटीई एक्ट के अंतर्गत फीस प्रतिपूर्ति की राशि भी समय पर नहीं मिलती वह अन्य जिलों से बहुत ही कम राशि का प्रावधान बुरहानपुर जिले में है ।इस ज्ञापन के माध्यम से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मांग की है कि जल्द से जल्द फीस प्रतिपूर्ति का पैसा समय पर मिले और पालक द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार व शिकायतों को बिना स्कूल प्रबंधन के संज्ञान में लाए त्वरित कार्रवाई न की जाए ।कलेक्टर उमेश कुमार सिंह ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व सदस्यों को आश्वस्त किया कि जल्दी आप सभी के साथ बैठक कर इस समस्या का निराकरण किया जाएगा इस दौरान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय परिहार सर इंपिरियल अकैडमी ,उपाध्यक्ष विजय राठोर सर् ज्ञानदीप विद्यालय शाहपुर, सचिव श्रीमती आस्था राय मैडम आशा निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल ,कोषाध्यक्ष अर्चना गोविंद जी वाला व सय्यद जावेद मीर के साथ ही बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य व संचालक गण मौजूद थे।
राष्ट्रीय न्यूज़
खबरे देश प्रदेश की
9424525101,6260601991
कोई टिप्पणी नहीं