सफाई कर्मचारियों का रविवार अवकाश यथावत रहेगा। निगमायुक्त - श्री भूमरकर*
*सफाई कर्मचारियों का रविवार अवकाश यथावत रहेगा। निगमायुक्त - श्री भूमरकर*
बुरहानपुर। (राजू राठौड चीफ एडिटर )वाल्मीकि संगठन संस्थापक उमेश जंगाले ने बताया कि 20 जनवरी याने 3 माह पूर्व वाल्मीकि संगठन द्वारा विभिन्न अवकाश को लेकर पूर्व निगम आयुक्त पवन सिंह एवं महापौर अनिल भोसले को ज्ञापन दिया था। जिसमें प्रत्येक रविवार अवकाश सहित गोगा नवमी पर्व, महर्षि वाल्मीकि जयंती, मध्य प्रदेश स्थापना दिवस, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अवकाश की मांग की थी। जिसे तत्काल प्रभाव से पूर्व निगमायुक्त ने लागू किया था। किंतु बीते रविवार से सफाई कर्मचारियों को पुनः काम पर बुलाने के आदेश जारी कर दिए और वार्डों में सफाई कार्य करवाया गया। जंगाले ने कहा कि विरोध स्वरूप
वाल्मीकि संगठन के बैनर तले 100 से अधिक लोगों ने निगम पहुंचकर रविवार आकाश को पुनः देने की मांग की। संगठन के पदाधिकारियों की मांग को मानते हुए निगम आयुक्त भगवानदास भूमरकर ने कहा कि पूर्व में जो रविवार का अवकाश लागू किया था वह यथावत रहेगा सभी कर्मचारियों को रविवार का अवकाश दिया जाएगा। अवकाश से किसी को वंचित नहीं रखा जाएगा। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर कर्मचारियों को रविवार अवकाश के संबंध में जानकारी देने की बात कही! इस अवसर पर संग्राम बालगौहर, किशोर संगेले, यादव करोसिया, कैलाश चनाल, सुमेर जंगलिया, कन्हैया संगेले, सहदेव बोयत, रूपेश कछवाए, नितिन डूलगूज, अनिल पारोचे, रवि जंगाले, जितेंद्र इंदौरे, विजय पथरोल, दीपक भगत, एवं दीपा डोलकर गंगा चावरे, पूजा घारू, सुनीता सुनगत, नीतू सोनवाल, शारदा गोहर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं