डॉ जाकिर हुसैन हायर सेकेंडरी स्कूल बुरहानपुर में वार्षिक उत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया उपरोक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा दीक्षित जी
ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर सुश्री फिरोज फिरोजा अली मैडम विशेष अतिथि ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित संस्था के सचिव श्री कायद शुरू री तथा संचालक वीरेन निर्झर स्वर्णकार सर तथा निदेशक तस्लीम मैडम उपस्थित थी
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण कर पुलवामा में मारे गए 40 शहीद जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके परिवार को इस संकट की घड़ी में ईश्वर शक्ति प्रदान करें ऐसी
प्रार्थना की गई पूर्व महापौर सुश्री फिरोज या अली मैडम ने उद्बोधन देते हुए कहा कि आज के समय में हमारे छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों को बुनियादी शिक्षा की और ध्यान रखना चाहिए बच्चों को छोटी से छोटी बातें सिखाना
चाहिए वर्तमान समय को देखते हुए हिम्मत से काम लेना चाहिए बच्चों को अपने माता पिता गुरु जन का आदर करना चाहिए तथा हमारे महापुरुषों के कदमों पर चल कर उनके आदर्शों को ग्रहण करना चाहिए तथा अपने शिक्षक शिक्षिकाओं ने जो भी आपको आपके भविष्य के लिए अध्ययनरत बातें सिखाई है उन्हें ग्रहण कर अपना
उज्जवल भविष्य बनाना चाहिए इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा दीक्षित द्वारा संस्था का लेखा
जोखा प्रस्तुत किया गया उन्होंने बताया कि 45 बच्चों से शुरुआत कर आज हमारा जाकिर हुसैन हायर सेकेंडरी स्कूल सारे 400 500 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तथा कम पैसे में अधिक से अधिक शिक्षा सभी बच्चों को मिले ऐसा संस्था का सोचना है आर्थिक आधार पर पिछड़े हुए लोगों को भी शिक्षा का लाभ मिलना चाहिए इस हेतु
संस्था लगातार प्रयास कर रही हैं इस अवसर पर संस्था के सचिव श्री का याद भाई शुरू री ने सभी को धन्यवाद दिया तथा आने वाले समय में संस्था द्वारा निर्धन से निर्धन
परिवार के बच्चों को भी शिक्षा मिले इस हेतु हम कदम उठाएंगे जय हिंद जय भारत ।
राष्ट्रीय न्यूज़
खबरे देश प्रदेश की
चीफ एडिटर
राजू राठौड
9424525101,6260601991
कोई टिप्पणी नहीं