यातायात प्रभारी हेमंत पाटीदार ने दुर्घटनाओं को कम करने के लिए किया अनोखा कार्य
बुरहानपुर जिला यातायात प्रभारी हेमंत पाटीदार एवं निम्बोला प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया तथा उनके
।सहयोगी आरक्षक सोहन नेल्सन और सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा हाइवे पर एक्सिडेंट स्पाट पर रेडियम,
पत्थरो की पुताई, पेड़ो की कटाई और आंधे मोड़ पर गिरे हुए संकेतो को उठाकर लगवाया गया, ताकि रोड पर वाहन चालक को दूर से ही अंधेरे के समय रोड अच्छे से ही दिखाई दे और सड़क दुर्घटनाओ मैं कमी लाई जा सके।
यह कार्य जिला सूबेदार हेमंत पाटीदार की निगरानी में
किया गया ,
सभी ने इस कार्य में अपना जन सहयोग दिया ।
हेमंत पाटीदार के प्रयासों से पइदौर ईच्छापुर हाइवे पर इन सकेतों को देखकर दुर्घटनाओं की संभावना कम ही होगी
राष्ट्रीय न्यूज़
खबरे देश प्रदेश की
चीफ एडिटर
राजू राठौड
9424525101,6260601991
कोई टिप्पणी नहीं