अर्वाचीन इंडिया स्कूल में नम आंखों ने दी श्रद्धांजलि
अर्वाचीन इंडिया स्कूल में नम आंखों ने दी श्रद्धांजलि
बुरहानपुर। शहर के चिर-परिचित विद्यालय अर्वाचीन इंडिया स्कूल ने आज अभिभावकों की उपस्थिति में आयोजित एक लघु कार्यशाला में पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को नम आंखों ने श्रद्धांजलि समर्पित की। शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और वीर शहीद अमर रहें के नारों से देशभक्ति का जोश भर दिया।
श्रद्धांजलि के दौरान विद्यालय की मुख्य शैक्षणिक सलाहकार श्रीमती कला मोहन, अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, निदेशक अमित मिश्रा, प्राचार्य उज्जवल दत्ता, उप-प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा पटेल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोेजरे, सांस्कृृतिक प्रभारी अंजलि पिंपलीकर, अपर्णा नागर, संदीप श्रीवास्तव एवं अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकओं सहित सभी अभिभावकों ने शहीदों की स्मृृति में श्रद्धासुमन समर्पित करते हुए शहीद सैनिकों की आत्मिक शांति हेतु मोमबत्ती जलाकर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की। सभी उपस्थितजनों ने शांति सभा आयोजित कर शहीदों की कुर्बानी को नमन किया।
शैक्षणिक प्रमुख कला मोहन ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाने चाहिए। हमारे लिए परम आवश्यक है कि हम इस मशीनी युग में संवेदनशील नागरिकों का सृृजन करें और अर्वाचीन इंडिया स्कूल इसी दिशा में सतत्् प्रयासरत है।
विद्यालय अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा ने आतंकी हमलें की कडे़ शब्दों मे निन्दा करते हुए अपने उद््बोधन की शुरूआत की एवं शहीदों को नमन करते हुए प्रभु से उनके परिवारजनों को मानसिक बल प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने अभिभावकों को धन्यवाद दिया कि इस पुण्य पावन आदरांजलि कार्यक्रम में वे उपस्थित हुए। साथ ही विद्यालय की कार्यविधि एवं प्रशासन आदि पर भी अभिभावकों से चर्चा की।
संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि संस्था निदेशक अमित मिश्रा भी इस दौरान उपस्थित रहकर उन्होंने भी अपने विचारों द्वारा शहीदों को शब्दाजंलि दी। इस अवसर पर अभिभावकों से सीधी बात करते हुए उन्होंने विद्यालय की नीतियां एवं योजनाओं से अभिभावकों को परिचित कराया।
प्राचार्य उज्जवल दत्ता ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पूरा राष्ट्र सदैव इन सैनिकों का ऋणी रहेगा। उन्होंने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया कि वे दुख-सुख के समस्त आयोजनों में विद्यालय परिवार के साथ रहते है। इस अवसर पर शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति दी। साथ ही शिक्षिका सुनयना पटेल, गायत्री जयसवाल, मयूर धाबेे, सचिन जैन, नंदलाल पाटिल आदि ने भी अपने श्रद्धा सुमन शहीदांे को अर्पित किए।
मिर्जा राहत बेग की रिपोर्ट
राष्ट्रीय न्यूज़
खबरे देश प्रदेश की
चीफ एडिटर
राजू राठौड
9424525101,6260601991
कोई टिप्पणी नहीं