A description of my image rashtriya news दिनांक 16 फरवरी के सारे कार्यक्रम निरस्त कर शहीद को श्रद्धांजलि देने महाराष्ट्र पहुचे नंदकुमार सिंह:::--- - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

दिनांक 16 फरवरी के सारे कार्यक्रम निरस्त कर शहीद को श्रद्धांजलि देने महाराष्ट्र पहुचे नंदकुमार सिंह:::---

दिनांक 16 फरवरी के सारे कार्यक्रम निरस्त कर शहीद को श्रद्धांजलि देने महाराष्ट्र पहुचे नंदकुमार सिंह:::--- 




नरेन्द्र शिंदे बुरहानपुर:::---- गत गुरुवार को जम्मू काश्मीर के पुलवामा अवंतिपोरा मे आतंकियों ने  सी आरपीएफ के जवानों के काफिले पर किये कायराना हमले मे अनेक जवान शहीद हुए थे, उन जवानों मे से एक जवान बुरहानपुर मध्यप्रदेश के निकटवर्ती महाराष्ट्र राज्य के मलकापुर के निवासी श्री संजयसिंह जी राजपूत को श्रद्धांजलि देने खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद एवम पूर्व भाजपा  प्रदेश 



अध्यक्ष श्री नंदकुमारसिंह जी चौहान मलकापुर पहुचे, शहीद वीर स्व.राजपुतजी के शवयात्रा मे सम्मिलित होकर शहीद के प्रार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर केंद्र की मोदी सरकार एवम मध्यप्रदेश भाजपा की ओर तथा अपनी  ओर से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की लाखों की जनता के बीच शहीद के प्रार्थिव शरीर को पंच तत्व मे विलीन किया गया।     शहीद के अंतिम यात्रा को लेकर सारे मलकापुर मे मातृशक्ति ने सूंदर सूंदर रंगोलियां निकालकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए,  सुबह से ही सारा मलकापुर अपने माटी के लाल के आगमन को लेकर  सारे काम काज छोड़ कर इंतजार में बैठे थे।  



  सारे मलकापुर ने गमगीन रहते हुए देश के लिए शहीद हुए अपने लाडले लाल को गर्व के साथ अंतिम विदाई दी     भारत सरकार के मंत्री हंसराज जी अहीर, रावेर ससदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती रक्षाताई खडस,महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री डॉ रणजीत जी पाटिल, विदर्भ महामण्डल  के अध्यक्ष एवम मलकापुर के विधायक चैनसुख संचेती,आकाश फुंडकर विधायक खामगांव, विधायक एवम पूर्व पश्चिम भाजपा के संघटन मंत्री रामदासजी आमबड़कर   आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।


राष्ट्रीय न्यूज़

खबरे देश प्रदेश की

चीफ एडिटर

 राजू राठौड

9424525101

6260601991

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.