A description of my image rashtriya news ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कॉन्फ़ेडरेशन के चेयरमैन सुनील कुमार के नेतृत्व में आज दिल्ली के जंतर मंतर में महाधरना का आयोजन किया गया । - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कॉन्फ़ेडरेशन के चेयरमैन सुनील कुमार के नेतृत्व में आज दिल्ली के जंतर मंतर में महाधरना का आयोजन किया गया ।

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कॉन्फ़ेडरेशन के चेयरमैन सुनील कुमार के नेतृत्व में आज दिल्ली के   जंतर मंतर में महाधरना का आयोजन किया गया ।





ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कॉन्फ़ेडरेशन जो कि बैंक अधिकारियों के हितों प्रतिनिधित्व करने वाली भारत की सबसे बड़ी संस्था है और जिनके 320000 से ज्यादा सदस्य है ने 4 फरवरी को जंतर मंतर पे बैंकिंग इंडस्ट्री के विभिन्न समस्याओं के लिए एक महा मोर्चा के आयोजन किया है। इस महामोर्चा में केंद्र सरकार के अनेको संगठनों ने ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर और सेंट्रल गवरन्तमेंट ऑफिसर कंफेडरेशन के बैनर तले भाग लिया।



महामोर्चा की शुरुआत मॉडर्न स्कूल बराखम्बा रोड, दिल्ली से एक विशाल जत्थे के रूप में हुई जो कि संसद मार्ग से होते हुए जंतर मंतर पे महामोर्चा के शक्ल में तब्दील हुई।ये विशाल रैली 12:30 बजे से शुरू हुई और शाम के 4 बजे तक चली।ये विशाल रैली जिसमे की 15000 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया वो AIBOC के शीर्ष नेतृतव,संसद के माननीय सदस्य, हमारे भरतु


हमारे भ्रातृ संगठन के नेताओ औऱ सिविल सोसाइटी के सदस्यों द्वारा संबोधित किया गया।

: AIBOC इतने सारे संगठन के समर्थन जिसमे की ट्रेड यूनियन, कामगार समूह, स्वमसहयता समूह और अनको दूसरे संगठन शामिल हैं से अभिभूत हुआ।



: महामोर्चा का मुख्य उद्देश्य 1.विजया बैंक,देना बैंक और बैंक ऑफ बरोदा के विलय का विरोध

2.RRB के विलय का विरोध

3.New pension scheme को खत्म करना एवं डेफिनिट पेंशन स्कीम को दुबारा लाना

4.पेंशन सुधार एवं फैमिली पेंशन में रिविशन कई मांग

: 5.कैथोलिक सीरियन बैंक द्वारा कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 से 58 साल करने का विरोध

6.बैंकरों पे हो रहे लगातार हमलो का विरोध

7.विलफुल डिफॉल्टर का लिस्ट पब्लिश करने की माँग

: 8.अधिकारी और वर्कमैन डायरेक्टर के तुरंत बहाली की मांग 9. AIBOC इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा जो कदम उठाए जा रहे है द्विपक्षीय वेज रिविज़न के संबंध में जो कि बैंक अधिकीरयो और अन्य कर्मचारियों के हितों के पूर्णत विरोधी है उसकी कड़ी निंदा करती है। 10 सरकार द्वारा जल्दवाजी में देना बैंक, विजय बैंक और बैंक ऑफ बरोदा के विलय का निर्णय का हम कड़ा विरोध करते है।


रिपोर्ट शहबाज खान

राष्ट्रीय न्यूज़


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.