हेमंत पाटीदार एवं उनकी टीम द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में रैली के माध्यम जागरूकता दिलाई जा रही है।
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में
जिला यातायात अधिकारी हेमंत पाटीदार एवं उनकी टीम द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में रैली के माध्यम जागरूकता दिलाई जा रही है।
चालक परिचालक को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी।
जनता के द्वारा भी इस विषय पर रुचि ली जा रही है एवं जनता इस सकारात्मक बदलाव का स्वागत करती नजर आ रही है।
हायर सेकंडरी स्कूल निबोला मे थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहद स्कूल के
बच्चों से जनसंवाद कर यातायात नियमों को पालन के संबधमैं चर्चा की गई।
थाना निम्बोला अंतर्गत स्टेट हाइवे इंदौर इच्छापुर पर उतावली नदी पुल से लेकर कटी घाटी तक की झाड़िया
जो वाहन चालको को सामने आते हुए वाहन देखने में अवरुद्ध करते थे
उन झाड़ियों की कटाई की गई।
ट्रैफिक पुलिस ने हेपेटाइटिस टिके भी लगवाए ।
ऑटो ओर एपे पर हेल्पलाइन नम्बर के स्टिकर चिपकाए गए
चौराहे पर पी सी सिस्टम लगाकर यातायात नियमो की जानकारी दी जा रही हैं।
लोगो द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
राष्ट्रीय न्यूज़
चीफ एडिटर
राजू राठौड
9424525101,6260601991
कोई टिप्पणी नहीं