A description of my image rashtriya news विकलांग व्यक्ति में ज्यादा मेमोरी होती हैं - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

विकलांग व्यक्ति में ज्यादा मेमोरी होती हैं

विकलांग व्यक्ति में ज्यादा दिमाग होता हैं
 सामान्य व्यक्ति की अपेक्षा विकलांग व्यक्ति में ज्यादा दिमाग होता हैं शायद आपको सुनकर हैरानी हो रही होगी ऐसा कैसे हो सकता है ?
हमारा दिमाग प्रतिदिन करोडो सूचना पांच इन्द्र्रियो (आंख, कान,जुबान,नाक, और त्वचा ) के माध्यम से लेने और भेजने का काम करती है |
प्रतिदिन आंख, कान,जुबान,नाक, और त्वचा(Sense) की सूचना को एकत्रित करके संचय करने का काम दिमाग करता है,यदि आपकी आंख, कान,जुबान,नाक, और त्वचा मे से कोई एक सेन्स निष्क्रिय हो जाती है तो दिमाग को उस सेंस की जानकारी नहीं मिल पाती है जिससे उस सेंस जगह खाली रहती है यानि उतनी मेमोरी भरने से बच जाती है और उसकी जगह दूसरी सेंस की जानकारी संचय होती है | इसलिए  अन्य से की अपेक्षा अधिक जानकारी प्राप्त हो जाती है |
उदाहरण- यदि किसी व्यक्ति की आंखे का खराब हो जाती है तो आंखे के द्वारा जो सूचना दिमाग संचय करता था अब वो सूचना नही मिल ग्रहण कर पायेगा । उसके बदले दूसरे सेंस की सूचना ज्यादा संचय करेगा

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.