क्या आप जानते हैं ?
उत्तर भारत की अनेक नदियाँ हिमालय क्षेत्र से निकलकर मैदानी क्षेत्र की ओर बहती । हैं । ये नदियाँ अपने साथ अनेक प्रकार के पदार्थ लाती हैं , जिनमें गाद , मृत्तिका ( चिकनी मिट्टी ) , बालू और बजरी सम्मिलित हैं । इन पदार्थों के मिश्रण को जलोढ़ मृदा कहते हैं । उत्तर भारत के मैदानों में नदियाँ अपने साथ लाई गई जलोढ़ मृदा को निक्षेपित कर देती हैं । यह मृदा बहुत उर्वर होती है । इसी कारण इस क्षेत्र की कृषि उपज भारत की लगभग आधी जनसंख्या को खाद्यान्न उपलब्ध कराती है ।
कोई टिप्पणी नहीं