वाल्मीकि संगठन की लालबाग शाखा की कार्यकारिणी का गठन हुआ। श्याम सारवान लालबाग अध्यक्ष मनोनीत।*
*वाल्मीकि संगठन की लालबाग शाखा की कार्यकारिणी का गठन हुआ। श्याम सारवान लालबाग अध्यक्ष मनोनीत।*
बुरहानपुर। आज वाल्मीकि संगठन की लालबाग शाखा की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। सर्वप्रथम श्री महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात वाल्मीकि संगठन के संस्थापक अध्यक्ष उमेश जंगाले ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों की घोषणा की एवं शपथ विधि और स्वागत समारोह संपन्न हुआ। जिसमें श्याम सारवान लालबाग अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जितेंद्र इंदौरे, विनोद सारवान, मनोज करोसिया, सचिव विश्वास करोसिया, महासचिव अजित चुटिले, लक्ष्मण सारवान, राहुल कछवाये, सह सचिव गुड्डु कछवाये, विजय पथरोल, अक्षय कंडारे, संगठन महामंत्री कृष्णा करोसिया, संगठन मंत्री तरुण सारवान सदस्ययो में दत्तु कशोटे, संजु चावरे, पुनम गोहर, दिपेश खरारे, रितेश खरारे, आकाश
करोसिया, अमन करोसिया, राकेश कछवाये, राहुल चावरे, अमन गोहर, रोहित कंडारे, अमन सारवान, संतोष सारवान,आकाश सारवान, निखिल चावरे, गोलू चावरे, पप्पु चावरे, तुषार लोट, को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम पश्चात समाज जनों ने समाज के साथ हो रहे शोषण, अत्याचार, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की और एक सुर में कहां कि समाज जनों को इन बुराइयों से बचाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। जिला पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला से स्वागत किया। जिसमें जिला उपाध्यक्ष नितिन डूलगुज, अनिल पारोचे, कन्हैया संगेले, सचिव रूपेश सिंह कछवाये, सह सचिव रोहन बोयत, चेतन चावरे आदि साथी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
चीफ इन एडिटर
राजू राठौड़
9424525101
कोई टिप्पणी नहीं