जिले में नहीं थम रही चोरी एवं लूट की वारदातें, आज फिर सोलह लाख की लूट
जिले में नहीं थम रही चोरी एवं लूट की वारदातें, आज फिर सोलह लाख की लूट
धार। दबंग पुलिस अधीक्षक विरेंद्र कुमार सिंह के तबादले की सूचना मिलने के बाद से ही चोरों और बदमाशों के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं। शहर में कई चोरियों की वारदात हो रही है, विगत रात्रि धारेश्वर रोड से पिकअप वाहन चोरी हुआ उसके बाद सोमवार की शाम धान मंडी चौराहे से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई और आज तो हद ही हो गई 3 बाइक सवार बदमाश सुबह दस बजे के करीब एक शराब ठेकेदार के यहां आते हैं, और दिन दहाड़े लगभग 16 लाख से अधिक रूपये नगदी जो शराब ठेकेदार काउंटिंग करके बैंक में जमा करने के लिए तैयारी कर रहा होता है, और रिवाल्वर के नोंक पर शराब ठेकेदार के ऑफिस पर से नगदी उठाकर फरार हो जाते हैं। यह घटना अपने आप में एक बहुत बड़ी घटना है, इस प्रकार की घटनाएं अगर जिले में दिन दहाड़े चलती रही तो आम व्यक्ति अपनी कमाई की जमा पूंजी बैंक में जमा करने से कतरा जाएंगे, हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच चुकी है, और संपूर्ण क्षेत्र की चारों ओर से नाकाबंदी करके बदमाशों को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक विरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि–
पिथमपुर सेक्टर 3 स्थित शराब ठेके के ठेकेदार प्रियांशु मिश्रा के मैनेजर अपने ऑफिस पर ठेके का कलेक्शन गिन रहे थे तभी दो व्यक्ति उनके कमरे में आ गए और दरवाजा लगा कर पिस्तौल दिखाकर 16 लाख रूपये से अधिक की नगद राशि लेकर फरार हो गए पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी है, और आसपास के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा जा रहा है।
धार जिले से दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
चीफ इन एडिटर
राजू राठौड़
9424525101
कोई टिप्पणी नहीं