A description of my image rashtriya news फाइनेंस कर्मचारियों के साथ होने वाली घटनाओ पर - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

फाइनेंस कर्मचारियों के साथ होने वाली घटनाओ पर



फाइनेंस कर्मचारियों के साथ होने वाIली घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु एसडीओपी ने लिए बैठक, कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश



धार जिले के सरदारपुर फाइनेंस कर्मचारियों के साथ होने वाली लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु आज सरदारपुर एसडीओपी एनके कांसोठिया ने सरदारपुर तहसील क्षेत्र की विभीन्न फाइनेंस बैंको के प्रबंधको एवं कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की। एसडीओपी कार्यालय में आयोजित की गई बैठक में फाइनेंस कर्मचारियों के साथ होने वाली लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु उन्हें समझाईश दी गई। बैठक में एसडीओपी श्री कांसोठिया ने फाइनेंस बैंक के कमर्चारियों से कहां की जब भी आपकी शाखा के कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र में राशि लेने जाएं तो वे अपने क्षेत्र के थाने पर जरूर सुचना देवे। राशि लेने दो या उससे अधिक कर्मचारी जाए एवं राशि लेकर लौटते समय व्यस्ततम मार्ग से ही अपने वाहन से आए। सुनसान मार्ग पर से ना लौटे। इस दौरान अपने साथ सुरक्षा के साधन भी रखे। एसडीओपी श्री कांसोठिया ने यह भी कहां की कोशिस यह करें की कर्मचारी राशि लेने प्रायवेट की जगह पब्लिक वाहन से जाए एवं जो राशि एकत्रित करने जाते है वो अकाउंट में ही जमा करवाए। बैठक में सरदारपुर टीआई राजकुमार यादव, राजगढ़ थाना प्रभारी राजेन्द्रसिंह भदौरिया एवं फायनेंस बैक श्री राम फायनेंस के गौरव कुमार, एलएनटी के राकेश, आरबीएल बैक के अशोक कुमार, आईडीएफसी बैंक के राहुल श्रीवास्तव, क्रेडिट एक्सीस ग्रामीण एलएमटी के गोपाल रघुवंशी, बंधन बैंक अमोदिया के आदित्य, बंधन बैंक राजगढ़ के दिलीप सिंह, एसकेएस भारत, आशीर्वाद आदी फायनेंस बैंक के प्रबंधक एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

धार से दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट

राष्ट्रीय न्यूज़ चेनल

राजू राठौड़

9424525101

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.