स्कूल में शर्मशार करने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हुई,
स्कूल में शर्मशार करने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हुई,
जिले में वीडियो हो रहा वायरल,
बुरहानपुर, जिले के धुलकोट के उत्कृष्ठ विद्यालय में लड़कियां शराब का सेवन कर रही।वहः भी क्लास के भीतर । साथ शर्मशार करने वालया यहः सब माजरा सीसीटीवी में कैद हो गया क्। इतना ही नही यहा अनर्गल गतिविधियों के भी आरोप लगाये जा रहे । लोगो ने जब प्रभारी प्राचार्य से शिकायत की तो उन्होंने
स्कूल में लगा सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमे देखा गया कि लड़कियां शराब का सेवन करती दिखाई दे रही।
वहः भी चोरी चोरी ।
।
पुरे मामले में प्राचार्य ने लड़कियों से पूछताछ की तो मामले की सच्चाई सामने आई।साथ ही स्कूल के कमरे की तलाशी भी ली।जहा कुछ शराब की बोतलें मिली।यह बात प्राचार्य ने बताई।
कुछ पालक शिकायत करने के लिये आज जब स्कूल के प्राचार्य से करने आये तो उचित कार्यवाही की बात करने लगे।
इतना ही नही इस स्कूल में छात्र छात्राय शर्मनाक हरकत करते भी दिखाई दी।
पुरे मामले में करवाही करने की बात कह रहे।
अब देखना है कि इस मामले में क्या कुछ करवाही होगी।
जिले का शिक्षा विभाग वैसे ही फर्जी भर्ती को लेकर प्रदेश भर में नाम कमा रहे ऐसे में उत्कृष्ठ स्कूल की यहः घटना अब और शर्मशार करने वाली हो रही।पूरा मामले का वीडियो अब शोशल मिडिया में वायरल हो रहा।
वार्तालाब वर्तमान सहायक
जिला शिक्षा अधिकारी पारासर
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
चीफ इन एडिटर
राजु राठौड़
9424525101
बुरहानपुर म प्र
कोई टिप्पणी नहीं