रुपिंदर कीर के नेतुर्व प्रतिनिधि मंडल ने की कृषि मंत्री सहित मंत्रियों से मुलाकात कर दी बधाई*
*रुपिंदर कीर के नेतुर्व प्रतिनिधि मंडल ने की कृषि मंत्री सहित मंत्रियों से मुलाकात कर दी बधाई*
मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद बुरहानपुर से एक प्रतिनिधि मंडल ने युवा नेता रुपिंदर कीर जी के नेतुर्व में कांग्रेस नेता तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला जी , निम्बोला सरपंच पप्पू पाटिल जी,अरुण भाई,अभय
चौधरी,शेख रईस,राजू महाजन आदि ने कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं सहित केबिनेट मंत्री विधायक गणों से मुलाकात कर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने की बधाई देते हुए
बुरहानपुर जिले के विकास एवं राजनैतिक गतिविधियों पर चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने सरकार के कैबिनेट मंत्री गणों में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धने सिंह
जी,कृषि मंत्री सचिन यादव जी, केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल जी सज्जन सिंह वर्मा जी से विस्तार से चर्चा कर बुरहानपुर जिले के विकसित करने प्रयास तेज करने का आग्रह किया साथ नवनिर्वाचित विधायक गण सर्व
श्री लक्ष्मण सिंह जी,नारायण पटेल,संजय शुक्ला जी,कुणाल चौधरी जी, को बधाई दी।
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
चीफ इन एडिटर
राजू राठौड़
9424525101,6260601991
कोई टिप्पणी नहीं