A description of my image rashtriya news वाल्मीकि संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कहां अवकाश नहीं मिलने से सफाई कर्मी आजाद भारत में आज भी स्वयं को गुलामी की गिरफ्त में समझ रहे है।* - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

वाल्मीकि संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कहां अवकाश नहीं मिलने से सफाई कर्मी आजाद भारत में आज भी स्वयं को गुलामी की गिरफ्त में समझ रहे है।*

*वाल्मीकि संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कहां अवकाश नहीं मिलने से सफाई कर्मी आजाद भारत में आज भी स्वयं को गुलामी की गिरफ्त में समझ रहे है।*         




                                                  

बुरहानपुर। आज वाल्मीकि संगठन संस्थापक अध्यक्ष उमेश जंगाले के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर उमेश कुमार निगम आयुक्त एवं  महापौर को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें नगर पालिक निगम में पदस्थ सफाई कर्मचारियों को 



प्रतिवर्ष विभिन्न अवकाश दिए जाने की मांग की गई। जंगाले ने बताया कि प्रतिवर्ष पर्व/त्यौहार, राष्ट्रीय पर्व एवं महापुरुषों की जन्म तिथियों पर सार्वजनिक पूरे दिन के अवकाश दिए जाए जिसमें 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, महर्षि वाल्मीकि जयंती, गोगा नवमी पर्व, मध्य प्रदेश 


स्थापना दिवस, एवं साप्ताहिक अवकाश शामिल है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा इनमें से कुछ अवकाश घोषित किए जा चुके हैं किंतु संबंधित अधिकारीयो ने सफाई कर्मियों को इन अवकाशो से वंचित रखा है। यह की अवकाश नहीं मिलने से सफाई कर्मी आजाद भारत में आज भी स्वयं को गुलामी की गिरफ्त में समझ रहे है। जबकि उक्त सभी अवकाश पर सफाई कर्मियों का भी मौलिक अधिकार है। जब अन्य उच्च एवं निचले अधिकारियों को अवकाश दिए जाते हैं तो सफाई कर्मचारीयो को भी अवकाश दिया जाए। पूरे दिन का अवकाश नहीं मिलने से कई कर्मचारी परिवार के साथ पूरा समय नहीं बिता पाते हैं और ना ही रिश्तेदारी में कहीं आना जाना होता है। वाल्मीकि संगठन ने कलेक्टर उमेश कुमार से मांग की है कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए यह सभी अवकाश बुरहानपुर जिले मे तत्काल लागू करवाएं जाए। आने वाली 26 जनवरी 2019 गणतंत्र दिवस से सफाई कर्मचारियों को पूरे दिन अवकाश दिया जाए।  उमेश जंगाले ने बताया कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में सफाई कर्मचारियों को यह सभी अवकाश दिए जा रहे हैं लेकिन मध्य प्रदेश के जिलों में आज भी सफाई कर्मचारी इन अवकाशो से दूर है। वाल्मिकी संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन पर शीघ्र  कार्रवाई करने का आग्रह किया है। ज्ञापन सौंपते वक्त कन्हैया संगेले, नितिन डूलगुज, अजय उज्जैनवाल, रवि सिंगोतिया, रूपेश सिंह कछवाये, मिथुन सिंगोतिया, दिनेश बगन, श्याम 

सारवान, सहदेव बोयत, अनिल घोगले, दीपक भगत, जीतू इंदौरे कमल बोयत, ज्ञान जंगालिया गोविंद चावरे राकेश चौहान चेतन कंडारे मनोज करोसिया, अजित चुटिले, राहुल कछवाये, अक्षय कंडारे, कृष्णा करोसिया, दत्तु कशोटे, संजु चावरे, आकाश करोसिया, अमन करोसिया, राकेश कछवाये, अनिल कछवाये शंकर घोगले सहित वाल्मीकि संगठन के आदि साथी उपस्थित थे।


राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल

चीफ इन एडिटर

राजू राठौड़

9424525101,6260601991

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.