वाल्मीकि संगठन ने युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया*
*वाल्मीकि संगठन ने युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया*
बुरहानपुर। 12 जनवरी 2019 को स्वामी विवेकानंद जी के 156वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में वाल्मीकि संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यो ने मंडी बाजार स्थित कार्यालय पर केक काटकर स्वामी जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम पश्चात सर्वप्रथम अपने संबोधन में
संस्थापक अध्यक्ष उमेश जंगाले ने स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन का संक्षिप्त परिचय प्रदान करते हुए बताया कि उनका जीवन सादा तथा विचार उच्च थे तथा उन्होंने एक प्रेरणा प्रदान की थी जागो,उठो,आगे बढ़ो और तब तक बढ़ते रहो जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाए। श्री जंगाले ने कहा कि स्वामी जी के जीवन में विवेक सूत्र,बल,श्रद्धा,सेवा,त्याग,आत्मसंयम इत्यादि गुणों को अपने आचार-विचार में समाहित किया हुआ था। स्वामी जी की ओजस्वी वाणी युवाओं के मन में एक नई ऊर्जा का संचार करती थी। उमेश जंगाले ने कहा कि समाज के युवाओं को भी उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी जी का जीवन युवाओं को आगे बढऩे की प्रेरणा देने के साथ-साथ अंतर्निहित
आत्मविश्वास,साहस,स्वावलम्बनप्रेमभाव, सहानुभूति एवं नैतिकतापूर्ण अपना जीवनयापन करने की क्षमता प्रदान करता है। उनका जीवन हमें कठिनाइयों और असहाय परिस्थितियों के समय सही पथ-प्रदर्शन करने में भी
सहायक है। स्वामी जी का योगदान बेजोड़ है,उनका योगदान प्रत्येक कार्य में अविस्मरणीय है। कार्यक्रम में कन्हैया संगेले, रूपेश सिंह कछवाए, नितिन डूलगुज, गोविंदा करोसिया शिवा जंगाले अनिल पारोचे, कमल बोयत, अनिल गोगले, श्याम सारवान, रोहन बोयत, जितेंद्र इंदौरे अजीत चुटिले सहित आदि साथी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
चीफ इन एडिटर
राजू राठौड़
9424525101
6260601991
कोई टिप्पणी नहीं