A description of my image rashtriya news लोग सत्याग्रह आंदोलन करने को बाध्य - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

लोग सत्याग्रह आंदोलन करने को बाध्य

आज भी जारी रहा जनसुनवाई फाउंडेशन द्वारा आयोजित ग्रामीण सत्याग्रह जनसुनवाई महा शंखनाद ग्राम पंचायत कपूरी बढैया मोहल्ला


सिरियारी विकासखंड कोराव जनपद प्रयागराज में आंदोलन में सत्याग्रह यों ने सोशल ऑडिट की मांग करते हुए कहा कि जब तक हमारे गांव में 10 वर्ष पुरानी सोशल ऑडिट नहीं की जाती तब तक हम लोग सत्याग्रह आंदोलन करने को बाध्य हैं आंदोलन की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश प्रभारी श्री कमलेश मिश्रा एडवोकेट व विवेक सिंह रानू एडवोकेट जिला प्रभारी व अशोक मिश्रा एडवोकेट ब्लॉक प्रभारी अरुण मिश्र ग्राम पंचायत अध्यक्ष व छोटे लाल मिश्र 



कोषाध्यक्ष व दरबारी लाल केसरवानी उपाध्यक्ष के साथ सत्याग्रह स्थल पर ग्राम पंचायत  जोकहाई वसिरोखर व सीकी कला केभी सत्याग्रही एकत्रित हुए थे इनके साथ गांव के भारी संख्या में लोगों ने सत्याग्रह में भाग लिया और सत्याग्रह को सफल बनाया

रीपोर्टर:- मनोज शुक्ला प्रयागराज

चीफ इन एडिटर

राजू राठौड़

9424525101

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.