पांच वर्षीय बालिका को रौंदा
रीवा ब्रेकिंग
चाकघाट थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे- 27 चौराहे पर
लोडो बस क्रमांक MP17P0775 ने 5 वर्षीय बालिका को रौदा, बालिका को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ा, मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम अंजली आदिवासी पिता पिन्टू आदिवासी निवासी रायपुर सोनौरी बताया गया है। सुचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। तथा पुलिस द्वारा लोडो बस को कब्जे में लेकर चाकघाट थाने खड़ा कर दिया गया है। आगे कि कार्यवाही कि जा रही है।
रिपोर्टर मनोज शुक्ला
चीफ इन एडिटर
राजू राठौड
9424525101
6260601991
कोई टिप्पणी नहीं