विधायक द्वारा मुख्यमंत्री फसल ऋण माफ़ी योजना का शुभारंभ किया गया ।
विधायक द्वारा मुख्यमंत्री फसल ऋण माफ़ी योजना का शुभारंभ किया गया ।
बुरहानपुर/शाहपुर - शाहपुर नगर परिषद में आज मुख्यमंत्री फसल ऋण माफ़ी योजना का कार्यक्रम कृषि विभाग द्वारा आयोजित किया गया जिसमे क्षेत्र के विधायक ठा सुरेन्द्र सिह (शेरा भैया ) द्वारा शुभारंभ किया गया । कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभाग के चतुर्वेदी ने ऋण माफ़ी योजना के बारे में विस्तार से बताया एवं उनके साथ कृषि विभाग के मीणा भी थे ।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामभाऊ लांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन प्रकार की सूची तैयार की गई है ,जिसमे गुलाबी रंग के आवेदन पत्र में केवल उन कृषको द्वारा भरा जावे जिनका नाम बैंक द्वारा प्रदर्शित सूची में नही है , सफेद रंग का आवेदन पत्र तथा हरे रंग का आवेदन पत्र जमा कराये जा रहे हैं। कृषको अपना आधार कार्ड प्रति ,बैंक खाता प्रति , खेती खाता बुक जमा कर आवेदन पत्र स्वीकार कर जमा करवाये जा रहे हैं।इस अवसर पर इंद्रसेन देशमुख , उपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण टेम्भूरने, स्वचछ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर मनीष महाजन ,चंदू देशमुख, सुघीर बावीसकर , किशोर देशमुख , मुरली महाजन , नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे पी गुहा , कर्मचारी संजय जैन , जगणनाथ महाजन , ईश्वर वरखडे, रातनसिंग डावर, आदि कर्मचारी उपस्तिथ थे।
मनीष महाजन की रिपोर्ट
राष्ट्रीय न्यूज़
चीफ इन एडिटर
राजू राठौड
9424525101,6260601991
कोई टिप्पणी नहीं