A description of my image rashtriya news अर्वाचीन इंडिया स्कूल में टीकाकरण कार्यक्रम हुआ आयोजित* - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

अर्वाचीन इंडिया स्कूल में टीकाकरण कार्यक्रम हुआ आयोजित*

*अर्वाचीन इंडिया स्कूल में टीकाकरण कार्यक्रम हुआ आयोजित*



बुरहानपुर। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सर्वोपयुक्त विद्यालय अर्वाचीन इंडिया में सफलतापूर्वक टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित संपन्न हुआ।

जनसंपर्क अधिकारी मिजऱ्ा राहत बेग ने बताया कि केन्द्र शासन द्वारा एम आर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। ये अभियान 5 सप्ताह के लिए चलाया जाएगा जिसमें पहले 2 सप्ताह सभी तरह के स्कूल चाहे वो प्राइवेट हों या सरकारी में टीकाकरण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्कूल परिसर में टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।



इस अवसर विद्यालय अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा ने अपनी पुत्री देवप्रिया का भी टीकाकरण कराया। मीजल्स रूबेला के टीके के संदर्भ में उन्होंने बताया की विश्व के कुल 163 देशों में इस टीके का इस्तेमाल किया जा चुका है और ये पूरी तरह से सुरक्षित है। वे चाहती है कि उनके विद्यालय में पढ़ने वाला हर विद्यार्थी तन और मन से पूर्णतः स्वस्थ हो।

संस्था निदेशक अमित मिश्रा ने भी इस अवसर पर जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य देने के प्रति अर्वाचीन परिवार वचनबद्ध है और भयंकर एवं जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना भी की जानी चाहिए और सभी विद्यालयों को इसका समर्थन भी करना चाहिए। विद्यालय प्राचार्य उज्जवल दत्ता ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने लिखित में अपने पाल्य के टीकाकरण हेतु अनुमति प्रदान की थी। उपप्राचार्य श्रीमती प्रतिभा पटेल के मार्गदर्शन में कक्षा शिक्षक सुरभि शाह, बरखा श्रीवास्तव, करुणा सांकले सोनम झंवर, वीणा चौकसे, रेणुका चव्हाण, स्वप्निल बेलोशे, मनीष जैन, गायत्री जायसवाल, संजय महाजन, विष्णु नायर एवं अजीज फ्रीजवाला सहित अन्य शिक्षकों ने उपर्युक्त टीकाकरण कार्यक्रम हेतु व्यवस्थाएँ उपलब्ध कराने में सहयोग दिया।


मिर्जा राहत बेग की रिपोर्ट

चीफ इन एडिटर

राजू राठौड

9424525101

6260601991

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.