आज आएंगे "ई वाला ले" गीत
ब्रेकिंग न्यूज़ और लिंक आज आएंगे "ई वाला ले" गीत के मशहूर गायक राजेश परदेशी व गायिका सोनाली--------------
*१- केशव प्रसाद मौर्या (उपमुख्यमंत्री उ0प्र0) सहित अन्य मंत्री,सांसद व विधायक भी करेगे शिरकत*
*२- महोत्सव में मनोरंजन के साथ साथ स्वच्छता पर भी परदेशी करेगे फोकश*
ऐ बाबू शहरवाला ई वाला ले गीत से पूरे भारत मे तहलका मचाने वाले पुर्वांचल के मशहूर भोजपुरी गायक राजेश परदेशी रत्योरा मोड़ बड़ोखरा में 18 जनवरी 2019 से चल रहे युवा महोत्सव में आज अंतिम दिन 20 जनवरी को दोपहर 3 बजे से प्रस्तुति देंगे अपने भोजपुरी गीतों से युवाओ के दिलो में अपनी एक अलग जगह बनाने वाले गायक राजेश परदेशी को पिछले वर्ष देखने व सुनने के लिए महोत्सव में युवाओ का इस कदर जनशैलाब उमड़ पड़ा था कि पण्डाल में कही जगह नही बचा था कोरांव महोत्सव में भी इस वर्ष राजेश परदेशी के कार्यक्रम को लेकर लोगो का हजूम उमड़ पड़ा था इस समय राजेश परदेशी द्वारा देश के प्रधानमंत्री मा0 नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से जुड़े स्वच्छ भारत बनावे बदे शौचालय जरूरी बा गीत हर लोगो के जुबा है परदेशी अपने हर संस्कृतिक कार्यक्रमो मनोरंजन के साथ साथ निःस्वार्थ भाव से स्वच्छता हेतु शौचालय के प्रयोग के लिए लोगो को जागरूक भी करते है जिससे प्रभावित होकर भदोही के जिलाधिकारी ने अपने जिले में परदेशी को स्वच्छता अभियान का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त कर दिया है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे केशव प्रसाद मौर्या उपमुख्यमंत्री उ0प्र0, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, सांसद स्यामाचरन गुप्ता व विधायक राजमणि कोल सहित कई राजनैतिक हस्तियां शिरकत करेगी।
जिला संवाददाता मनोज शुक्ला
राष्ट्रीय न्यूज़
चीफ एडिटर
राजू राठौड
9424525101,
6260601991
कोई टिप्पणी नहीं