स्वच्छ भारत----- स्वस्थ भारत----- स्वस्थ भारत ---- सशक्त भारत फील्ड आऊटरीच ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार
फील्ड आऊटरीच ब्यूरो
सूचना और प्रसारण मंत्रालय
भारत सरकार
आम नागरिकों की भागीदारी से
बुरहानपुर बनेगा स्वच्छ शहर – महापौर
स्वच्छ भारत अभियान के तहत निकाली रैली
एफ.ओ.बी. का विशेष प्रचार कार्यक्रम
बुरहानपुर 17 जनवरी. स्वच्छ भारत मिशन ने एक जनांदोलन का रूप अख्तियार कर
लिया है और आम नागरिकों में इसके प्रति जबर्दस्त जागरूकता आई है.
बुरहानपुर में भी स्वच्छता को लेकर आम नागरिकों की सोच और व्यवहार में
सकारात्मक परिवर्तन दिखाई दे रहा है. इसके चलते बुरहानपुर भी शीघ्र ही
स्वच्छ शहर की श्रेणी में शामिल हो सकता है. बुरहानपुर के कमल चौक पर
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के इंदौर स्थित फील्ड आऊटरीच ब्यूरो द्वारा
स्वच्छ भारत मिशन पर आयोजित विशेष प्रचार कार्यक्रम में नगर के प्रथम
नागरिक एवं बुरहानपुर के महापौर श्री अनिल भोंसले ने उक्त विचार व्यक्त
किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम में स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष
श्री चिंतामन महाजन ने की. नगर निगम में जल विभाग के अध्यक्ष श्री
लख्मीचंद कोटवानी, विद्युत विभाग के अध्यक्ष श्री विनोद पाटिल तथा वार्ड
पार्षद श्रीमती सरिता भगत कार्यक्रम की विशेष अतिथि थीं. कार्यक्रम में
बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया.
महापौर श्री भोंसले ने आम नागरिकों से अनुरोध किया कि वे हमारे एतिहासिक
महत्व के शहर बुरहानपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नगर निगम का सहयोग
करें. गीला और सूखा कचरा अलग अलग डस्टबिन में ही रखें तथा कचरा वाहन के
निर्धारित खंड में ही डालें. उन्होने शहर को पालिथीन और डिस्पोसल मुक्त
करने का आह्वान करते हुये कहा कि सामान खरीदने और रखने के लिये कपड़े की
थैलियों का उपयोग करेंगे तो नगर निगम की बहुत बड़ी मदद होगी. महापौर ने
कहा कि गंदगी से बीमारी होती है और हमें स्वस्थ रहना है तो गंदगी का
बुरहानपुर से नामोनिशान मिटाना होगा और आम की सक्रिय भागीदारी से ही
सम्भव है. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों ने जनजागरूकता के कार्यक्रम की
सराहना करते हुये आशा व्यक्त की कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिये लोंगो में
जागरूकता का स्तर जरूर बढ़ेगा जिससे बुरहानपुर शहर स्वच्छ, सुंदर और
स्वस्थ होगा. स्वच्छ भारत मिशन में नगर निगम के साथ काम कर रहे बेसिक
म्युनिसिपल वेस्ट वेंचर्स के रामेश्वर पाटीदार, शहरी विकास मंत्रालय के
क्यूसीआई के शौर्य प्रताप सिंह और डिवाईन वेस्ट मैंनेजमेंट के प्रदीप
सिंह ने भी सम्बोधित किया.
जनजागरूकता कार्यक्रम के आरम्भ में फील्ड आऊटरीच ब्यूरो, इंदौर के सहायक
निदेशक मधुकर पवार ने कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य की जानकारी देते
हुये स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित प्रश्न मंच का संचालन किया. अतिथियों ने
सही उत्तर देने वालों को पुरस्कार प्रदान किये. इसी अवसर पर नेपानगर
जाग्रति कला केंद्र के कलाकारों ने मुकेश दरबार के मार्गदर्शन में
स्वच्छ्ता गीत और नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर जन समुदाय को स्वच्छता के
संदेश दिये. क्षेत्रीय प्रचार सहायककिशोर गाठिया ने आभार माना.
+++++++++++++++++++++++++++
स्वच्छता जन जागरूकता रैली भी निकाली
फील्ड आऊटॅरीच ब्यूरो द्वारा नगर निगम के सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन पर
आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों के पहले दिन आज नगर निगम परिसर से कम्मल
चौक तक एक रैली निकाली गई. रैली को महापौर श्री अनिल भोंसले और नेता
प्रतिपक्ष श्री अकीलउद्दीन आलिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर
पर पार्षदगण तथा अन्य जनप्रतिनिधि और सहायक आयुक्त मोहम्मद सलीम भी मौजूद
थे. रैली में नेपानगर जाग्रति कला केंद्र के कलाकार पारम्परिक वेशभूषा
में सम्मिलित हुये. स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में नगर निगम के साथ
कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे संस्थाओं के पदाधिकारियों के अलावा
सफाईकर्मियों ने उत्साह के साथ भाग लिया. स्वच्छ बुराहनपुर – स्वच्छ भारत
के नारे लगाती यह रैली नगर निगम परिसर से प्रारम्भ होकर शनवारा और जय
स्तम्भ होते हुई कमल चौक तक पहुंची. रैली में नगर निगम के वाहन भी
सम्मिलित हुए जो स्वच्छ्ता गीत के माध्यम से स्वच्छता की संदेश दे रहे
थे.
राष्ट्रीय न्यूज चैनल
चीफ इन एडिटर
राजु राठौड़
9424525101
6260601991
कोई टिप्पणी नहीं