नवोदय स्कूल बोहानी के बारहवीं के छात्र ने की खुदकुशी
नवोदय स्कूल बोहानी के बारहवीं के छात्र ने की खुदकुशी
परिजनों का आरोप नवोदय स्कूल की महिला प्राचार्य की प्रताड़ना से तंग होकर की खुदकुशी
फेसबुक में अपने दोस्त और भाई के लिए खुदकुशी के पहले लिखी पोस्ट
लिखा दुःखित होकर ये कर रहा हूँ,जिसको मेरे पास आना हो आ जाना मैं मिल जाऊंगा
भाई को फेसबुक इनबॉक्स में लिखा कि ज़रीना को छोड़ना मत,आप ऐसे प्यार दिखा देना
परिजनों का आरोप छात्र की तबियत खराब होने के बाबजूद स्कूल प्राचार्य ने नहीं कराया इलाज
स्कूल से भागने मजबूर हुआ छात्र प्रिंसिपल के बर्ताव से डिप्रेशन में था छात्र - परिजन
कल रात गोटेगांव स्टेशन के पास अमरकंटक एक्सप्रेस के कटकर दी जान
गोटेगांव पुलिस जांच में जुटी
महिला प्राचार्य जरीन कुरैशी से दूरभाष पर हुआ सम्पर्क
प्राचार्य के मुताबिक दो बार स्कूल से भागने के चलते 10 दिन पहले परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया था छात्र को
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
चीफ इन एडिटर
राजू राठौड़
9424525101
6260601991
रंजीत कुमार कौरव की खास रिपोर्ट नरसिंहपुर-जिले
कोई टिप्पणी नहीं