निगम की एमआईसी बैठक में मालिकाना हक संबंधी मांग का प्रस्ताव पास*
बुरहानपुर। आज नगर पालिक निगम कार्यालय में एमआईसी की बैठक संपन्न हुई जिसमें वार्ड के पार्षद और निगम अधिकारी उपस्थित रहे। एमआईसी बैठक में वाल्मीकि संगठन द्वारा की गई मालिकाना हक संबंधी मांग को लेकर चर्चा की गई। संस्थापक उमेश जंगाले ने बताया कि मालिकाना हक संबंधित मामले में एमआईसी की बैठक में प्रस्ताव पास किया है जिसमें महापौर ने ने मंजूरी दी और भोपाल से शासन की स्वीकृति मिलने के पश्चात वाल्मीकि स्वीपर क्वार्टर का मालिकाना हक देने की बात कही। बैठक में वाल्मीकि संगठन संस्थापक उमेश जंगाले, कन्हैया संगेले, रूपेश कछवाए, नितिन डूलगूज, रवि शिंगोतिया, अनिल गोगले, कमल बोयत सहित आदि साथी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
चीफ इन एडिटर
राजू राठौड़
9524525101 6260601991
कोई टिप्पणी नहीं