A description of my image rashtriya news गुंडो का निकाला जुलूस एक्शन मैं दिखाई दी पुलिस - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

गुंडो का निकाला जुलूस एक्शन मैं दिखाई दी पुलिस


बुरहानपुर म प्र   पुलिस अब सी एम कमलनाथ की तरह आई एक्शन में 

सी एम की तरह वह भी कार्यवाही करने में देरी नही कर रही । 


लालबाग पुलिस ने दो अपराधियो को सड़क पर घुमाया,और उठक बैठक भी लगवाई। 


 लालबाग थाना पुलिस ने  आदतन अपराधी का जुलूस निकाला जिसमे 

राम हाजरे पिता सुभाष को पुलिस ने विधानसभा चुनाव के दौरान किया था जिलाबदर, जिलाबदर के उल्लंघन करने पर आरोपी को पुलिस ने लालबाग क्षेत्र से पकड़ा था।



वही दूसरे अपराधी  अरविन्द पिता नागेस्वर पर चार मारपीट के है मामले दर्ज, 

आरोपियों का क्षेत्रवासियों में भय कम करने के लिए पुलिस ने निकाला जुलूस, चौराहे पर कान पकड़कर लगवाई उठक बैठक।


दोनों अपराधी ने क्षेत्र मे मचा रखा था, आतंक, जुआ सट्टा, वसूली मादक पदार्थ के कई मामले थे दर्ज, मुखबिर की सूचना पर किया गिफ्तार ।


राष्ट्रीय न्यूज़ चीफ एडिटर              

राजू राठौड़ 9424525101

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.