A description of my image rashtriya news बुरहानपुर के उपनगर लालबाग में चला बुलडोजर - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर के उपनगर लालबाग में चला बुलडोजर




-स्थान :- बुरहानपुर म प्र

आदर्श स्टेशन बनाने हेतु बुरहानपुर के उपनगर लालबाग में फिर चला प्रशासन का बुलडोजर 


 आदर्श स्टेशन बनाने हेतु बुरहानपुर के उपनगर लालबाग में फिर चला अतिक्रमण पर शासन का बुलडोजर,

 

एस डी एम , तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन रेल्वे आर पी एफ द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई

 

जिसमे अवैध अतिक्रमणकारियो पर कार्यवाही कर

 होटलो के मुडेर तोड़े गये, गुमठियां आदि हटाई गई, 

समय समय पर शासन द्वारा अतिक्रमण कारियो पर कार्यवाही होने के बावजूद भी अतिक्रमण किया जाता हैं।


कही ना कहीं शासन प्रशासन कमजोर नजर आता दिखाई देता है, तभी तो जिले भर में अतिक्रमणों की भरमार है, 


अतिक्रमण हर जगह पर अपना पैर जमाये बैठा है , देखते हैं शासन कब कब कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण करने वालों को खदेडता है ।

आदर्श रेल्वे स्टेशन बनाने हेतु तोड़ा गया अतिक्रमण ।


 एस डी एम  प्रगति वर्मा

  डी इस चौहान थाना प्रभारी लालबाग

चीफ एडिटर राजु राठौड 9424525101

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.