अज्ञात वहान की टक्कर से ससुर दामाद की मौत
अज्ञात वहान की टक्कर से ससुर दामाद की मौत
राजु राठौड राष्ट्रीय न्यूज़ 9424525101

सराय अकिल थाना इलाके में एक अज्ञात वहां ने ससुर और दामाद को टक्कर मार दी | इस घटना में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गया है | घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के जयंतीपुर गांव के पास की बताई जा रही है | सूचना पर पहुंची पुलिस ने घरवालों को सूचना देकर लाश को अपने कब्जे ले लिया है |

परिवार के लोगो के मुताबिक सराय अकिल थाना इलाके के बरई निवासी सुमरित पुत्र रामसूरत अपने दामाद धनश्याम पुत्र धर्मराज निवासी साना थाना चरवा के साथ बाइक से दहिया अमीरसा अपने रिस्तेदार के यहाँ से वापस लौट रहा थे | बाइक जयंतीपुर गांव के पास पहुंची थी, कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दोनों को अपनी चपेट में ले लिया | जिससे सुमरित और घनश्याम घायल हो गए | सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने एम्बुलेंस से दोनों को सराय अकिल अस्पताल भेज दिया | जहा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया l जिला अस्पताल लाते समय दोनों की रस्ते में मौत हो गई |

जिला अस्पताल के एमरजेंसी मेडिकल अफसर विवेक केशरवानी के मुताबित दो घायल मरीजों को सराय अकिल प्राथमिक स्वस्थ केंद्र के भेजा गया था जिनके जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई है l पुलिस को सुचना दे दिया गया है l पुलिस ने लाशो को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया है |
डॉ विवेक केसरवानी, ईएमओ जिला अस्पताल कौशाम्बी
रिपोर्टर--अरविंद तिवारी कौशाम्बी(यु.पी)
राजु राठौड राष्ट्रीय न्यूज़ 9424525101
सराय अकिल थाना इलाके में एक अज्ञात वहां ने ससुर और दामाद को टक्कर मार दी | इस घटना में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गया है | घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के जयंतीपुर गांव के पास की बताई जा रही है | सूचना पर पहुंची पुलिस ने घरवालों को सूचना देकर लाश को अपने कब्जे ले लिया है |
परिवार के लोगो के मुताबिक सराय अकिल थाना इलाके के बरई निवासी सुमरित पुत्र रामसूरत अपने दामाद धनश्याम पुत्र धर्मराज निवासी साना थाना चरवा के साथ बाइक से दहिया अमीरसा अपने रिस्तेदार के यहाँ से वापस लौट रहा थे | बाइक जयंतीपुर गांव के पास पहुंची थी, कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दोनों को अपनी चपेट में ले लिया | जिससे सुमरित और घनश्याम घायल हो गए | सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने एम्बुलेंस से दोनों को सराय अकिल अस्पताल भेज दिया | जहा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया l जिला अस्पताल लाते समय दोनों की रस्ते में मौत हो गई |
जिला अस्पताल के एमरजेंसी मेडिकल अफसर विवेक केशरवानी के मुताबित दो घायल मरीजों को सराय अकिल प्राथमिक स्वस्थ केंद्र के भेजा गया था जिनके जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई है l पुलिस को सुचना दे दिया गया है l पुलिस ने लाशो को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया है |
डॉ विवेक केसरवानी, ईएमओ जिला अस्पताल कौशाम्बी
रिपोर्टर--अरविंद तिवारी कौशाम्बी(यु.पी)
कोई टिप्पणी नहीं