कहा हुई पांडो की टक्कर किनते वर्षो से हो रहा मेले का संचालित
बुरहानपुर म प्र पाडो की टक्कर में पहला इनाम ताजनापुर और दूसरा नायर को मिला*
डोईफोड़िया-ग्राम लोखंडिया में पूर्णिमा के दिन संत सेवालाल महाराज के मेले आयोजन किया गया था।
पुजारी गोविन्द हजारी ने बताया कि यह मेला पिछले 90सालो से लग रहा है पूर्णिमा के दिन जो भी भक्त संत सेवालाल महाराज के दर्शन करते हे उनकी सभी मनोकामनाये पूरी होती है जिसमे भक्तो द्वारा सबसे पहले संत सेवालाल महाराज और जगदम्बा माता की पूजा पाठ की गई जिसमे हजारो श्रद्धालु ने संत सेवालाल महाराज के दर्शन किये और प्रसादी चढ़ाकर मन्नत मांगी।
मेले में दोपहर पाडो की टक्कर आयोजित की गई थी जिसमे सैकड़ो पाडो ने जोर आजमाइस की जिसमे पहला इनाम ताजनापुर के रामप्रसाद पटेल के जलाद पाडे को सोने की अगूंठी मिली,दूसरा इनाम नायर के पेंटर के पाडो को कलर टीवी प्राप्त हुई, तीसरा इनाम जैनाबाद के पाडो को प्राप्त हुआ जिसे पंखा इनाम दिया गया।
मेले समिति के अध्यक्ष पंडित रसाल द्वारा बताया गया कि मेले में पाडो की टक्कर देखने के लिये महाराष्ट्र के दो जिले सहित बुरहानपुर,शाहपुर,धुलकोट,खकनार,दर्यापुर,डोईफोड़िया,मातापुर,राजोरा,कारखेड़ा,नांदुरा,शेखपुरा,देड़तलाई से हजारो दर्शक आये थे।
मेले में सर्कस,झूला और सैकड़ो दुकाने ने मेले की सोभा बड़ाई
लोखंडिया से किशोर राठौड़ की रिपोर्ट
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
चीफ एडिटर राजु राठौड़
9424525101
कोई टिप्पणी नहीं