A description of my image rashtriya news श्रीमद भागवत कथा के समापन लोगो ने - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

श्रीमद भागवत कथा के समापन लोगो ने




 बुरहानपुर म प्र  

शाहपुर नगर में कथा का आयोजन 

 श्री कृष्णा  भागवत कथा  आयोजक समिति  एवं  नगर वासी शाहपुर  द्वारा सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन संपन्न 

शाहपुर नगर में सार्वजनिक  संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ एवं अखंड हरिनाम  संकीर्तन सप्ताह सोहला  के सातवें एवं अंतिम दिन पर व्यासपीठ पर विराजित


 हरिदास महाराज जी ने अपनी अमृतवाणी से कथा में बताया कि श्री कृष्ण भगवान एवं सुदामा की मित्रता एक अनमोल मित्रता थी  हर मानव ने जीवन में अच्छी मित्रता रखनी चाहिए  एवं कथा सुनकर अच्छे विचार अच्छे कर्मो में बढ़ोतरी होती है कथा ही जीवन का सार है जीवन में सत्कर्म करने से अच्छे विचार निर्माण होते हैं



 भगवान भाव एवं प्रेम के भूखे होते हैं जो भक्त निस्वार्थ भाव से कार्य एवं भक्ति करता है उसका जीवन सफल होता है  कथा सत्संग सुनने का अर्थ संतो के विचारों के संग रहना एवं कथा को सुनकर आत्मसात करना भगवान के विचार पाने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं रहती भगवान का नाम स्मरण करने से सभी पाप नष्ट होकर जीवन को मुक्ति मिलती है कथा में 7 दिन तक वामन देव भगवान श्री कृष्ण का बालपन सुदामा का जीवन चरित्र एवं श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह  विधि विधान मंगलाष्टक के एवं पुष्प वर्षा कर किया गया ।

राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल

चीफ एडिटर

राजु राठौड़

9424525101

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.