A description of my image rashtriya news ट्रैक्टर में दबकर भट्टा मजदूर की मौत,कोहराम - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ट्रैक्टर में दबकर भट्टा मजदूर की मौत,कोहराम

ट्रैक्टर में दबकर भट्टा मजदूर की मौत,कोहराम

कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक ईट भट्ठे से ईट लादकर उतारने जा रहे मजदूर की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई। भट्टे में चली पंचायत के बाद दबाव में आकर परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। सुबह शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। चर्चा है कि थाने के एक चर्चित सिपाही ने लेनदेन करके मामले को रफा-दफा करा दिया। 

 पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा का मजरा घसिया का पुरवा गांव का रामबाबू  (18) पुत्र घूरे पासी गांव के ही एक ईंट भट्टे में मजदूरी करता था। रविवार की रात वह ट्रैक्टर में ईट लादकर साथी मजदूरों के साथ उतारने के लिए पड़ोस के गांव जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर भट्ठे से थोड़ी दूर पहुंचा।अचानक गड्ढा होने के कारण ट्रैक्टर हिचकोले खाने लगा। जिससे रामबाबू ट्रैक्टर के नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गया। जब तक लोग उसे अस्पताल ले जाते। युवक ने मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह रोते बिलखते मौके पर पहुच गए। भट्टे के मालिक ने घटना की जानकारी पश्चिम शरीरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी। आरोप है कि भट्ठा मालिक ने पुलिस को प्रलोभन दे दिया और मामले को दबाने में जुट गया। भट्ठा मालिक ने एक चर्चित सिपाही को मामले को दबाने के लिए मोटी रकम दे दी। रात भर ईट भट्ठे में घटना को लेकर पंचायत चलती रही। भट्ठा मालिक ने काररवाई से बचने के लिए परिजनों पर भी दबाव बनाया। दबाव में आकर सुबह परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इसके बाद चुपचाप शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। उधर साथी मजदूरों में आक्रोष भी है। लेकिन रोजीरोटी छीनने के डर से वह भी कुछ नही बोल पा रहे है। पुलिस ने इलाके में ऐसी किसी घटना के होने से इंकार किया है।


 रिपोर्ट अरविंद तिवारी

**राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल**

    

 **राजुराठौड**

   

**9424525101

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.