जिला अस्पताल मरीजो के बच्चे लगाते है झाड़ू ।
जिला अस्पताल मरीजो के बच्चे लगाते है झाड़ू ।
स्थान = कोशाम्बी उ प्र
-जहाँ एक ओर योगी सरकार द्वारा प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
वहीँ कौशाम्बी के जिला अस्पताल में यहाँ के जिम्मेदार स्वच्छता अभियान को पतीला लगा रहे है।
वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास में भर्ती मरीजों के साथ आये तीमारदार के बच्चों से झाड़ू गलवाय जा रहा है।
वहीँ अस्पताल में झाड़ू नही लगाए जाने से वार्डो में चारो तरफ गंदगी फैली हुई है।
जहाँ एक ओर मरीज अपनी बीमारी का इलाज कराने आते वंही वार्डो में गंदगी की वजह से और बीमार हो रहे है। जिससे जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों में भारी आक्रोश ब्याप्त है।
अस्पताल में कूड़ा पड़ा था तो अपने बच्चे से झाड़ू गालव रही थी। सफाई करने वाला नही आया था।
कौशाम्बी से अरविन्द तिवारी रिपोर्ट
**राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल चीफ एडिटर**
**राजु राठौड**
9424525101
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं