A description of my image rashtriya news महिला की स्वाइन फ्लू से मौत - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

महिला की स्वाइन फ्लू से मौत

 महिला की स्वाइन फ्लू से मौत




मन्दसौर जिले के गांव सुठोद में एक महिला की स्वाइन फ्लू से मोत हो गई।
  दरअसल महिला की तबियत कुछ दिन से खराब खराब थी तभी परिजन उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मल्हारगढ़ ले गए जहा से पीड़ित महिला को मंदसौर रेफर किया गया।
मंदसौर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का नतीजा पूरे परिवार को भारी पड़ा।



 आपको बतादे की पीड़ित महिला को मंदसौर जिला अस्पताल में  24 घण्टे एडमिट रखा उसके बाद महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ते देख डॉक्टरों ने अस्पताल से बाहर का रास्ता दिखा दिया ।
डॉक्टर के द्वारा यह कह दिया कि पीड़ित को इंदौर या उदयपुर आप ले जा सकते है तब तक परिजनों यह पता नही था की इन्हें क्या बीमारी है जब उन्हें उदयपुर ले जाया गया तब जांच में परिजनों को पता चला कि पीड़ित को स्वाइनफ्लू है लेकिन कुछ समय इलाज के पीड़ित की मृत्यु हो गई जब मृतक महिला को उसके गावँ लाया गया तब पूरे परिवार में मातम पसरा था महिला के 3 बच्चे है
जिसमे से एक बच्चे की तबियत अभी ठीक नही है। वहीं म्रतक महिला का नाम रामकन्या पति उमाशंकर दोली है  महिला की  उम्र 27 वर्ष है।

 पन्नालाल महाराज म्रतक महिला के ससुर ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.