*ग्राम पंचायत घाघरला में रोड का मरम्मत कार्य शुरु किया गया*
*ग्राम पंचायत घाघरला में रोड का मरम्मत कार्य शुरु किया गया*

ग्राम घाघरला से हैदरपुर तक डामरीकरण कार्य हुआ शुरू
जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम घाघरला की जनता को आवागमन करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था
रोड पर गड्डे होने के कारण वाहन चलाने में दिक्कते हो रही थी
इससे पहले भी रोड पर कोडेड किया गया था किंतु वह आठ दिन के अंदर ही पूरा उखड़ गया
सरकार तो जनता के लिये कार्य कर रही है
किन्तु बिचौलियों के कारण आम जनता तक सही सुविधा नही पहुँच पाती
रोड निर्माण कार्य तो ठेकेदार द्वारा निर्धारित अवधि में हो जायेगा
क्या ठेकेदार द्वारा सही कार्य किया गया या नही
यह जांच का विषय बनकर रह जायेगा
इस ओर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दे पायेंगे।
चीफ एडिटर राजु राठौड़
9424525101
ग्राम घाघरला से हैदरपुर तक डामरीकरण कार्य हुआ शुरू
जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम घाघरला की जनता को आवागमन करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था
रोड पर गड्डे होने के कारण वाहन चलाने में दिक्कते हो रही थी
इससे पहले भी रोड पर कोडेड किया गया था किंतु वह आठ दिन के अंदर ही पूरा उखड़ गया
सरकार तो जनता के लिये कार्य कर रही है
किन्तु बिचौलियों के कारण आम जनता तक सही सुविधा नही पहुँच पाती
रोड निर्माण कार्य तो ठेकेदार द्वारा निर्धारित अवधि में हो जायेगा
क्या ठेकेदार द्वारा सही कार्य किया गया या नही
यह जांच का विषय बनकर रह जायेगा
इस ओर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दे पायेंगे।
चीफ एडिटर राजु राठौड़
9424525101
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं